Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

स्कूल चलो रैली निकाल किया जागरूक


         
रसड़ा(बलिया)। क्षेत्र के न्याय पंचायत कोटवारी प्राथमिक  विद्यालय के बच्चों द्वारास्कूल चलो रैली सोमवार को निकाली गयी। जिसको हरी झंडी दिखाकर खण्ड शिक्षा  अधिकारी रसड़ा प्रभात श्रीवास्तव व एनपीआरसी नागपुर पंकज सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से रवाना किया।जो ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न गलियों में भ्रमण कर जहां लोगों को अपने बच्चों को को हर हाल में स्कूल भेजने के प्रति जागरूक किया वहीं लोगों को  वृक्षारोपण के प्रति भी जागरूक किया। इस अवसर पर प्रभात श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा के आलोक से ही समाज व देश को सवारा जा सकता है। इसलिये समाज के हर आदमी का दायित्व है कि वह शिक्षा के प्रसार के लिए बच्चों को स्कूल भेजने के प्रति समर्पित भाव से कार्य करे।  शिक्षा और स्वास्थ्य के बिना कोई भी समाज  समृद्ध नही हो सकता है इस लिये सरकार जिस प्रकार से शिक्षा के ऊपर योजनाओं को प्रेषित कर रही है इसका लाभ अभिभावकों को उठाते हुए अपने बच्चों को स्कूल अनिवार्य रूप से भेजना चाहिये। प्रधानाध्यापक  धनंजय सिंह, राजेश सिंह ने कहा कि शासन ने हर सुविधा उपलब्ध कराई है ताकि एमडीएम,ड्रेस,जूता मोजा, पुस्तक आदि सुविधाओं का लाभ लेकर सभी वर्ग के बच्चे अच्छी तालीम हासिल कर सकें। उन्होंने सरकार की योजनाओं से लाभ उठा कर अभिभावकों को शत प्रतिशत बच्चों का दाखिला स्कूलों में कराने का आहवान किया। रैली के दौरान बच्चों ने आधी रोटी खायेंगे स्कूल पढ़ने जायेंगे आदि तमाम नारे लगा कर लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर गणेश उपाध्याय, शिव सागर , राजेश सिंह, देवेन्द्र यादव आदि  रहे।

रिपोर्ट पिन्टू सिंह

No comments