Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बारिश से हुई फसलों की क्षति तो बहत्तर घंटे में करें शिकायत

बलिया। उप कृषि निदेशक इंद्राज ने बताया है कि जनपद में हो रही भारी वर्षा के कारण खरीफ मौसम 2019-20 में जनपद में फसल धान मक्का एवं अरहर तथा पुनगठित मौसम आधारित फसल मिर्च में हुई क्षति के संबंध में बीमा कराने वाले किसान भाइयों से अपील है कि यदि उनकी फसल को वर्षा से हानि या नुकसान हुआ है तो प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनातर्गत जनपद में नामित बीमा कंपनी नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के टोल फ्री नंबर- 18003450330 व 1800123 230230 पर 72 घंटों के अंदर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं अथवा नुकसान के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करना है तो उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी एवं उप कृषि निदेशक कार्यालय में 72 घंटों के अंदर पूर्ण विवरण के साथ उपलब्ध करा दें तथा कंपनी द्वारा सर्वेक्षण होने तक खेत की जुताई न करें, जिससे क्षतिपूर्ति बीमा कंपनी द्वारा की जा सके। किसान भाई कंपनी के मोबाइल नंबर पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं जिसमें धर्मेंद्र कुमार नोडल अधिकारी मोबाइल नंबर 9452838077, निखिल कुमार जिला समन्वयक मोबाइल नंबर 7860769566 तथा गिरीजेश श्रीवास्तव जिला समन्वयक मोबाइल नंबर 9628794373 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।


By-Ajit Ojha

No comments