पार्टी कर घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, पांच रेफर
चितबड़ागांव, बलिया। बलिया - वाराणसी मुख्य मार्ग पर सोमवार की देर शाम सात बजे फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत राजू होटल के पास बाइक और टेंपो की टक्कर में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल बलिया भेज दिया, जहां डाक्टरों ने पांच लोगों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया, जिसमें एक युवक की मृत्यु रास्ते में ही हो गई।
जानकारी के अनुसार चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी वसीम 26 वर्ष पुत्र मुख्तार लड़का होने की खुशी में राजू होटल में सोमवार को चांद मुहम्मद पुत्र भुवर के साथ भोजन करने गया था । घर आते समय चांद मोहम्मद बाइक चला रहा था और जैसे ही वह राजू होटल से 50 मीटर ही आगे आए थे कि सामने से आ रही टेंपो से जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें मानपुर निवासी वसीम 26 वर्ष पुत्र मुख्तार एवं चांद मोहम्मद 23 वर्ष पुत्र भुवर, राकेश कुमार चौबे पुत्र सुनील कुमार चौबे निवासी फेफना, प्रमोद कुमार यादव 35 वर्ष पुत्र ददन यादव चंदन 25 वर्ष पुत्र केशव राजभर निवासी करनई सुखपुरा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल बलिया भिजवाया गया, जहां से डॉक्टरों ने हालत की नाजुकता को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी में चिकित्सकों ने वसीम 26 वर्ष पुत्र मुख्तार को मृत घोषित कर दिया शेष चार का इलाज वाराणसी में चल रहा है।
रिपोर्ट, अतुल कुमार तिवारी
No comments