Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पोखरे में उतराया मिला वृद्ध का शव, सनसनी


 सिकन्दरपुर,बलिया । नगर के मोहल्ला डोमनपुरा निवासी 2 दिन से लापता वृद्ध का अचानक पोखरी में उतराया शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। नगर के मुहल्ला डोमनपुरा नौरंगा निवासी रामेश्वर गोंड़(72) विगत 2 दिनों से घर से लापता थे। जिनका खोजबीन परिवार वाले कर रहे थे। गुरुवार की शाम मौनी बाबा आश्रम के पीछे पोखरे में कुछ लोगों ने शव उतराया हुआ देखा। लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया तथा तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दिया। देखते ही देखते मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। तभी भीड़ में से किसी ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले थाने ले आई। बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम रामेश्वर अपने घर से शौच के लिए निकला था। लेकिन वापस नहीं लौटा। परिवार के लोग काफी खोजबीन किए, फिर भी सफलता नहीं मिली। गुरुवार को पोखरे में शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। शव की शिनाख्त डोमनपुरा नौरंगा निवासी रामेश्वर के रूप में हुई। रामेश्वर के परिवार के लोगों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से इनकी मानसिक संतुलन ठीक नहीं था।


By-SK Sharma

No comments