Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सर्व शिक्षा अभियान के तहत निकाली स्कूल चलो रैली


         
रसड़ा(बलिया)। रसड़ा शिक्षा क्षेत्र के न्याय पंचायत नागपुर  अंर्तगत  प्राथमिक विद्यालय मीरनगंज  से  बच्चों अभिभावकों गुरुजनों द्वारास्कूल चलो रैली मंगलवार 30 जुलाई को निकाली गयी। जिसको हरी झंडी दिखाकर खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभात श्रीवास्तव, तेज़ प्रताप सिंह ,न्याय पंचायत पंकज श्रीवास्तव, व प्रधान प्रतिनिधि धनजीत चौहान द्वारा संयुक्त रूप से रवाना किया। रैली में न्याय पंचायत के बहुत बड़ी संख्या में पूरे मिरंनगज गांव  के  गलियों में भ्रमण कर  लोगों  बच्चों को को हर हाल में स्कूल भेजने के प्रति जागरूक किया । इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभात श्रीवास्तव ने कहा कि समाज के हर आदमी का दायित्व है कि बच्चों को स्कूल भेजने के प्रति समर्पित भाव से कार्य करे।  शिक्षा और स्वास्थ्य के बिना कोई भी समाज  समृद्ध नही हो सकता है इस लिये सरकार जिस प्रकार से शिक्षा के ऊपर योजनाओं को प्रेषित कर रही है इसका लाभ अभिभावकों को उठाते हुए अपने बच्चों को स्कूल अनिवार्य रूप से भेजना चाहिये। प्रधान प्रतिनिधि धनजीत चौहान ने कहा कि शासन ने हर सुविधा 
,ड्रेस,जूता मोजा, पुस्तक एमडीएम, आदि सुविधाओं का लाभ लेकर सभी वर्ग के बच्चे अच्छी तालीम हासिल कर सकें। उन्होंने सरकार की योजनाओं से लाभ उठाने की अभिभावकों से अपील किया शत प्रतिशत बच्चों का दाखिला स्कूलों में कराने का आहवान किया। रैली के दौरान बच्चों ने आधी रोटी खायेंगे स्कूल पढ़ने जायेंगे आदि तमाम नारे लगा कर लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि धनजीत चौहान,  धीरज गुप्ता,आलोक सिंह, धनंजय पाण्डेय, संदीप सिंह,लक्ष्मी नारायण,प्रेम लता, नेहा सिंह, प्रियंका सिंह,स्वेता वर्मा ,वेद प्रकाश,निर्मल वर्मा , नितिन सिंह,निर्मल वर्मा, राजशेखर सिंह, राजाराम चौहान, विजेन्द्र चौहान,व  सभी शिक्षामित्र सहायक अध्यापक आदि उपस्थित  रहे।


रिपोर्ट पिन्टू सिंह

No comments