गूगल पर गलत जानकारी देने का लगाया आरोप
दुबहर /बलिया। गूगल पर मंगल पांडे की जन्म तिथि 19 जुलाई के गलत दर्शाए जाने पर मंगल पांडे विचार मंच के अध्यक्ष कृष्ण कांत पाठक ने गहरा रोष प्रकट किया है। शुक्रवार के दिन उन्होंने मीडिया सेंटर अखार पर पत्रकारों को बताया कि शहीद मंगल पांडे की जयंती 30 जनवरी 1831 है लेकिन गूगल में उन्हें 19 जुलाई दर्शाया जा रहा है जो आधारहीन है ।क्योंकि मंगल पांडे जब शहीद हुए तब उनके आयु की गणना के अनुसार उनकी जन्मतिथि 30 जनवरी 1831 ही दस्तावेजों में प्रमाणित है पता नहीं किस आधार पर गूगल ने इंटरनेट पर 19 जुलाई दर्शाया है जो सरासर गलत है। उन्होंने इस गलत जानकारी की भर्त्सना करते हुए गूगल की कड़ी निंदा की । कहा कि प्रत्येक वर्ष उनके पैतृक गांव नगवा सहित पूरे जनपद में में 30 जनवरी को धूमधाम से कार्यक्रम मनाए जाते हैं । इसी दिन प्रदेश स्तरीय मैराथन दौड़ का ही आयोजन होता है इसमें दूर-दूर के धावक हिस्सा लेते हैं ।
रिपोर्ट शिव जी गुप्ता
No comments