Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पुलिस की पाठशाला में छात्राओं ने सीखा आत्मरक्षा हुनर



गड़वार(बलिया) ।क्षेत्र के हरिपुर इंटर कॉलेज के प्रांगण में छात्राओं एवं महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिये प्रदेश सरकार की चलाई जा रही योजनाओं के अंतर्गत महिला हेल्पलाइन व पुलिस विभाग के संयुक्त अभियान "छेड़खानी के विरुद्ध चुप्पी तोड़ो अब तो बोलो' के तहत स्थानीय थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय द्वारा पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया।उन्होंने छात्राओं को सेल्फ डिफेंस और सुरक्षा के गुर बताये।छात्राओ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर प्रदेश में एन्टी रोमियो स्क्वॉयड, डायल 100,महिला हेल्पलाइन 1090 सेवायें चल रहीं है।अगर किसी भी छात्रा या महिला पर कोई छींटाकसी या छेड़खानी करता है तो आप तुरंत महिला हेल्पलाइन 1090 पर कॉल करें। जिस पर एक महिला ही आपका कॉल रिसीव करेगी और 10 से 15 मिनट के अंदर पुलिस उपस्थित हो जाएगा और आपकी समस्या का निदान कर दिया जायेगा।शिकायत कर्ता का नाम भी गुप्त रखा जाएगा। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि ट्वीटर, फ़ेसबुक, व्हाट्सएप आदि सोशल मीडिया का संभलकर प्रयोग करें इन पर निजी चीजें साझा न करें तथा अनजान व्यक्ति से बात न करें।विपरीत परिस्थितियों का डटकर सामना करे, शोहदों,मनचलों से डरने की कोई जरूरत नहीं है।विद्यालय के प्रधानाचार्य कन्हैया उपाध्याय हरिपुरी ने सबका आभार प्रकट किया। इस अवसर पर शहाबुद्दीन अंसारी, दुखन्ति राम, हरिशंकर तिवारी, विनय कुमार, रामकृष्ण चौधरी, शालिनी सिंह,पप्पू पांडेय सहित विद्यालय की सभी छात्राएं उपस्थित रहीं।


रिपोर्ट- प्रशांत कुमार अम्बुज

No comments