मानसूनी बारिश ने उजाड़ी गृहस्थी: जमींदोज हुई दो रिहायशी झोपड़ियां
सिकन्दरपुर, बलिया। 36 घंटों से लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। नगर के राजभर बस्ती में सोमवार की देर रात अचानक दो रिहायशी झोपड़ी के भरभरा कर गिर जाने से परिवार वाले बाल बाल बचे। जबकि उसमें रखा सारा सामान पूरी तरह से नष्ट हो गया है। नगर के राजभर बस्ती में सोमवार की देर रात श्यामदेव राजभर का परिवार खाना खा पीकर सोने की तैयारी कर रहा था कि अचानक लगातार हो रही बारिश से उनकी रिहाईसी झोपड़ी भरभरा कर गिरने लगी। परिवार के लोग जो जहां था वहीं से इधर-उधर भागना शुरू किया तथा किसी तरीके से झोपड़ी के बाहर भाग कर अपने आप का बचाव किया। देखते ही देखते कुछ ही सेकंड में दो रिहायशी झोपड़ियां भरभरा कर गिर गई। जिनमें श्यामदेव राजभर के पूरे परिवार के खाने- पीने का सामान से लेकर ओढ़ने, सोने, बैठने के सारे सामान नष्ट हो गए। देर रात होने की वजह से परिजनों ने किसी तरह से इधर उधर रात व्यतीत किया। सभी सामानों के नष्ट हो जाने की वजह से परिजनों के आगे भोजन की सबसे बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है। परिजनों के अनुसार यदि प्रशासन से कोई सहायता मिल जाता तो उनके लिए सहूलियत होती।
By-Sk Sharma
By-Sk Sharma
No comments