Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जनसमस्याओं को लेकर सड़क पर उतरे सपाई, दिया धरना



बलिया। समाजवादी पार्टी द्वारा सोमवार विभिन्न जन समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर ज़ोरदार प्रदर्शन किया गया और राज्यपाल को सम्बोधित पत्रक दिया। समाजवादी पार्टी का जुलूस जिलाधिकारी कार्यालय पहुँच कर धरने में परिवर्तित हो गया। सभी नेता व कार्यकर्ता ज़मीन पर ही बैठ कर सरकार विरोधी नारे लगाने लगे। सिटी मजिस्ट्रेट वही पर आए और पत्रक लिया। पत्रक में प्रदेश में अपराधियों के पढ़ रहे हौसले और प्रशासन के हौसले पस्त होने होने को सरकार की नाकामी बताया गया। जिसका ताज़ा उदाहरण सोनभद्र की घटना है जहाँ सरकार और प्रशासन सोता रहा और अपराधी दस लोगों की सामूहिक नरसंहार कर दिए। आज आम जनता को सुरक्षा देने वाली पुलिस ही सुरक्षित नही पुलिस के जवानों की हत्या अपराधी कर रहे है। पिछले पखवाड़े आए भीषण प्रकृतिक तबाही का ज़िक्र करते हुए पत्रक में कहा गया है कि जनपद में आए ज़ोरदार बारिश एवं तूफ़ान में किसानों का सब कुछ तबाह हो गया, लेकिन उनके सुरक्षा एवं मुआवज़े के लिए अब तक कोई क़दम सरकार या प्रशासन के तरफ़ से नहीं उठा गया। विद्युत व्यवस्था जनपद में चरमरा गई है। गाँव से लेकर नगर तक के लोग इस दंश को झेल रहे हैं। जबकि जनपद के प्रभारी मंत्री स्वयं ऊर्जा मंत्री हैं। विकास कार्य ठप्प पड़े हैं। पत्रक में आरोप लगाया गया कि विगत लगभग दो वर्षों में विकास के नाम पर जनपद में एक भी ईंट नहीं रखी गई। गंगा नदी के शिवरामपुर घाट पर पिछली सरकार में प्रारम्भ पुल का निर्माण पूरा हो गया है लेकिन आज तक उसके सम्पर्क मार्ग का निर्माण नहीं हुआ। जिससे उस इलाक़े के लोगों की समस्या आज भी बनी हुई है। जनपद की स्वस्थ सेवा बिलकुल चरमरा गई है। हास्पिटल में कोई भी दवा नहीं मिल रही। न ही कोई जाँच की मशीन ठीक है। ऐसे में जनपद के लोग छोटी-छोटी बीमारियों के इलाज कराने के लिए अन्यत्र जाने को मजबूर है।
इससे पूर्व जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव की अध्यक्षता व जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय ”कान्हजी” के संचालन में पार्टी कार्यालय पर जुटे कार्यकर्ताओं की एक सभा भी हुई। जिसको सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल है। इसलिए एक दिन भी सत्ता में बने रहने योग्य नहीं है। लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सनातन पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश में शासन नाम की कोई चीज़ नहीं रह गई है। चारों तरफ़ अराजकता का माहौल क़ायम है। विकास बिल्कुल अवरुद्ध है। इस अवसर पर जयप्रकाश अंचल, गोरख पासवान, लक्षमण गुप्ता, डा विश्राम यादव, यशपाल सिंह, आद्याशंकर यादव, चंद्रशेखर सिंह, हरेन्द्र सिंह, प्रभुनाथ पहलवान, विजय शंकर यादव, रामजी यादव, इरफ़ान अहमद, जयप्रकाश मुन्ना, अजय यादव, चंद्रशेखर उपाध्याय, बंशीधर यादव, मृत्युंजय तिवारी बबलू, रामेश्वर पासवान, विश्वनाथ यादव, राजकुमार पाण्डेय, प्रभुनाथ यादव, लालू यादव जमाल आलम, अनन्त मिश्र, मिंटू खा, जलालुद्दीन, रोहित चौबे, राजप्रताप यादव, शशिकांत चतुर्वेदी, अकमल नईम खा, रविंद यादव, प्रेम शंकर चतुर्वेदी, अजीत यादव, वीर लाल  यादव, मनन दूबे, आशुतोष ओझा, पल्लू जायसवाल, छितेश्वर यादव, रितेश पहाड़ी, विजय मंगोल पारी, राकेश यादव, जयपाल यादव, राहुल राय, अतुलेश यादव मंटू साहनी, मनीष यादव, सनी यादव गणेश यादव, काशीनाथ यादव, मुन्ना गिरी आदि उपस्थित रहे। 
         
  By-Ajit Ojha

No comments