Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आधी आबादी का सवाल : आखिर कब बहुरेंगे बिजली के दिन



रेवती (बलिया)। रेवती में टाउन फीडर से संबध्द चार चार टांसफार्मर के जलने से पूरे दस दिन से नगर की आधी आबादी अंधेरे में है । जिससे उपभोक्ताओं में गहरा आक्रोश ब्याप्त है । पहले बीज गोदाम ,थाना के समीप व पानी टंकी स्थित क्रमश: 400,400 व 63 के वी टांसफार्मर एक सप्ताह पूर्व जला था । गत सोमवार को भटवलिया में लगा 63 के वी का चौथा टांसफार्मर भी जल गया । मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री सहित संबंधित विभाग के अधीशासी अभियंता विद्युत वितरण चतुर्थ बलिया को लिखित पत्रक देने के बाद भी जिम्मेदार खामोश है । कुछ दूसरे मुहल्लें में लगें दूसरे टांसफार्मरो के भी लोड के चलते जलने की स्थिति उपन्न हो गयी है । विद्युत विभाग के एक कर्मी ने अपना नाम नहीँ प्रकाशित होने की शर्त पर बताया कि पूरे पूर्वांचल में आजमगढ़  कि स्थिति सबसे बदत्तर है । 1000 से अधिक टांसफार्मर वहां जले पड़े है । तेल व उपकरण के अभाव में समय से उनका मरम्मत नहीं हो पा रहा हैं । आजमगढ़ से टांसफार्मर आने में अभी एक दो दिन और लग जायेंगे । जिले पर भी इसका पहले से अभाव है । नगर की दो तिहाई आबादी अंधेरे में रहने से लोगों को पूरे दस दिन से पेयजल सहित अनेक परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है ।


रिपोर्ट अनिल केसरी

No comments