Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

क्षतिग्रस्त हुआ संपर्क मार्ग, आवागमन दुरूह





रतसर (बलिया)। विकास खण्ड गड़वार क्षेत्र के जनऊपुर-नूरपुर संपर्क मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो गया है। पिच उखड़ जाने के कारण वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है।गांववालों की शिकायत है कि खराब सड़क के कारण अस्पताल के 108 एम्बुलेंस वाहन चालक भी मरीजों को लाने के लिए जाने से कतराने लगे है। न्याय पंचायत जनऊपुर के नूरपुर, मसहां, अरई पुर, एकडेरवा, शिव मन्दिर टड़िया, बाराबांध समेत दर्जनों गांव के लोग इस सड़क से जुड़े है। हर दिन बड़ी संख्या में आम लोगों के साथ विद्यार्थियों का इस रास्ते से आना जाना होता है। 


मरम्मत के अभाव में यह सड़क जर्जर हो गई है। पिच उखड़ने के कारण जहां तहां गड्ढे बन गये है। इस मार्ग में दो पहिया व चार पहिया वाहन चलाना मुश्किल हो गया है। क्षेत्र की अन्य कई सकड़ों की बदतर हालत सरकार की गड्ढा मुक्त सड़क बनाने की घोषणा को  मुंह चिढा रही है। क्षेत्र की अन्य शाहपुर-खरहाटार मार्ग, नूरपुर-तपनी मार्ग, जनऊपुर-एक डेरवा मार्ग, रतसर काली स्थान से धनौती धनेश्वरनाथ मन्दिर मार्ग सहित दर्जनों सड़कों का बुरा हाल है। वाहनों की बात तो दूर पैदल भी चलना कठिन हो रहा है। प्रदेश सरकार को गड्ढा मुक्त मार्गो के दावे को झुठलाने के लिए इन सड़कों की वर्तमान स्थिति ही काफी है। जनऊपुर निवासी डा.धनेश पाण्डेय, पूर्व प्रधान प्रेम नारायण पाण्डेय, इंजी.गणेश पाण्डेय, झंगही निवासी कृपा शंकर तिवारी, श्रीकांत पाण्डेय ने बताया कि बार बार विभिन्न माध्यमों से जन प्रतिनिधियों सहित संबंधित विभाग का ध्यान आकृष्ट कराये जाने के बावजूद आजतक आश्वासन मिला कार्य शुरू नही हो पाया। इन्होंने चेताया कि वर्षांत तक सड़कों का मरम्मत नही हुआ तो संबंधित गांव वाले सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे।


रिपोर्ट धनेश पाण्डेय

No comments