Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

न्याय की खातिर पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार



चिलकहर/बलिया। पकड़ी थाना क्षेत्र के छितुपाली गांव में पिछले बुधवार के दिन चोरों ने एक मकान में घुसकर करीब 1200000 रुपए के जेवरात समेत ₹25000 नगदी पर हाथ साफ कर दिया था, जिसमें परिवार वालों ने इसकी सूचना 100 नंबर पुलिस व पकड़ी पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव के ही एक बगीचे से अटैची बैग व बक्सा टूटी हुई स्थिति में पाया पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही नामजद एक व्यक्ति पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया था, लेकिन पुलिस द्वारा 3 दिन बाद भी कोई कार्यवाही न किए जाने से पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। 

  गौरतलब हो कि पिछले बुधवार के दिन रामजी शुक्ला का पूरा परिवार प्रतिदिन की भात उस दिन भी खाना खाने के बाद छत पर सो गए थे कुछ लोग बाहर भी सोए थे देर रात घात लगाए चोरों ने खिड़की का दरवाजा खोल कर अंदर प्रवेश कर लिया और एक कमरे में रखा अटैची बैग वह बक्से को उठाकर लेकर चले गए और गांव के बगल में ही एक बगीचे में तोड़कर उसमें रखा सोने का नाक का नथिया झुमका मंगटिका सोने की अंगूठी सोने का कान में का टॉप्स सोने का नाक में का नथुनी सोने का चैन दो शहीत चांदी का पायल के साथ ही उसमें रखा ₹25000 नगद चुरा लिए यही नहीं बल्कि अपने ससुराल आई पुत्री का भी पूरा जेवरात सोने का चोर चुरा कर ले कर चले गए ऐसे में गांव आई गर्मी की छुट्टी मनाने पुत्री का भी रोते-रोते बुरा हाल है और पुलिस अधीक्षक बलिया व थाने का चक्कर लगाते लगाते पुत्री भी थक गई है ऐसे इस चोरी की घटना से उसके पिता राम जी सु बेसुध पड़े हुए हैं पुत्री ने पुलिस अधीक्षक बलिया किसे पत्र भेजकर त्वरित न्याय की गुहार लगाई है

No comments