Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आपदा ग्रस्त गाँव घोषित करने को सौंपा एसडीएम को ज्ञापन



मनियर,बलिया। बरसात के पानी से घीरे गावं को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने के सम्बन्ध में क्षेत्र के दर्जनों युवाओं ने शनिवार को उपजिलाघिकारी बाँसडीह को थाना दिवस मनियर पर ज्ञापन सौंपा। अपने दिये गये ज्ञापन में युवाओं ने उल्लेख किया है कि बरसात के पानी से देवरार, मुड़ियारी, छितौनी, ताजपुर, दुर्गीपुर रानीपुर, रामपुर, मल्हौवा, सुल्तानपुर, रूकुनपुरा, सैदपुरा, हाल पुर, बालू पुर केवटलियाँ सहित आदि गावं में बाढ़ जैसे स्थित उत्पन्न हो गयी है, इन गांवों के लोग बाढ़ से त्रस्त हो गये हैं। इन गांवों के लोग पलायन करने के कगार पर है। इन सभी गांवो के लोगों के सरकारी यथा संभव सहायता कि जरूरत है। खेती योग सभी जमीन डूब जाने के कारण किसानों के समक्ष भूख मरी की स्थिति खड़ी हो गई है मांग किया है कि इन तमाम गावों का दौड़ा करके पर्वत पुर डैमु पर फाटक खुलवाने व  किसानों को सरकारी सुविधा मुहैया करायी जाय। चेतावनी दी कि यदि एैसा नहीं हुआ तो बाध्य हो कर अगामी 25 जुलाई को घोघा चट्टी पर प्रदर्शन व चक्का जाम किया जायेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन को होगी। ज्ञापन देने वालो मे मनीष उर्फ मोनू गुप्ता, दयाशंकर यादव, घनश्याम सिंह, संजीव कुमार सिंह, अनीस कुमार सिंह, मनोज कुमार, संजीत कुमार सिंह, अरबिन्द वर्मा, जाहिद, केशव, आदि लोग रहे ।


रिपोर्ट राम मिलन तिवारी

No comments