एसओ ने छात्राओं को सिखाया आत्मरक्षा का हुनर
दुबहर/बलिया । महिला कल्याण विभाग कथा पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में क्षेत्र के शहीद मंगल पांडे इंटर कॉलेज नगवा तथा राजकीय हाई स्कूल रामपुर बसरिकापुर में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालय के छात्राओं को उनके आत्म सुरक्षा तथा सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई । इस दौरान नगवा इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला कल्याण विभाग की परिवीक्षा अधिकारी डॉ अर्चना दुबे जी कहा कि महिलाओं को अपनी सुरक्षा के प्रति स्वयं सजग रहना होगा ।विकट से विकट परिस्थिति में भी हिम्मत से काम लेते हुए प्रत्येक मुसीबत का सामना करना होगा । कहा कि सरकार ने तमाम तरह की सुविधाएं महिलाओं के लिए चला रखी हैं जिसमें कई हेल्पलाइन नंबर है जिसका प्रयोग मुसीबत के समय में किया जा सकता है । इस दौरान दुबहर थाना के प्रभारी निरीक्षक समर बहादुर ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा भी बालिकाओं की सुरक्षा के लिए 100 नंबर तथा 1090 की सुविधा प्रधान कर रखी है । जो महिलाओं के बड़े काम की चीज है उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छेड़खानी और बलात्कार जैसी घटनाओं से निपटने के लिए वह अपने सुरक्षा के लिए पिनआदि से भी मनचलों के नाजुक अंगों पर वार कर अपनी सुरक्षा कर सकती हैं । वही 181महिला हेल्पलाइन नंबर की महिला सुगमकर्ति प्रतिमा यादव ने गुड टच बैड टच के साथ बाल विवाह आदि विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला ।अंत में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विमल पाठक ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए बालिकाओं की सुरक्षा के लिए उनमें आत्मबल भरने का भरसक प्रयास किया । इस मौके पर मुख्य रूप से दुबहर के खंड शिक्षा अधिकारी मोदीचंद चौरसिया पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह सीडीपीओ नलिनी श्रीवास्तव श्रम विभाग के कृष्ण कांत राय विद्यालय परिवार के विनीत पाठक स्वास्थ्य विभाग दुबहर के चिकित्सक कर्मचारियों सहित अनेको लोग उपस्थित थे । उधर राजकीय बालिका विद्यालय रामपुर बसरिकापुर में भी महिला कल्याण विभाग की पूजा सिंह बाल कल्याण समिति के सदस्य राजू सिंह एवं दुबहर थाना के उपनिरीक्षक सुरजीत सिंह ने भी उपस्थित बालिकाओं के आत्मरक्षा के गुण तथा सरकार के तरफ से प्रदान की गई सुविधाओं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की । इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य शोभा श्रीवास्तव सहित अनेको लोग उपस्थित थे ।
रिपोर्ट शिव जी गुप्ता
No comments