Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

छात्राओं को चौकी इंचार्ज ने पढ़ाया आत्म सुरक्षा का पाठ



सिकंदरपुर, बलिया। क्षेत्र के गंगोत्री देवी इंटर कालेज में शासन के निर्देश पर चौकी प्रभारी संजय कुमार उपाध्याय ने छात्राओं को 1090 की जानकारी दी। साथ ही छात्राओं से कहा कि चुप्पी तोड़ो और खुलकर बोलो। विद्यालय की छात्राओं को वूमेन पावर लाइन 1090 के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि पावर एंजिल अर्थात शक्ति परी विशेष पुलिस अधिकारी का दर्जा प्राप्त है। इस लाइन के तहत पुलिस एवं समाज के मध्य एक कड़ी के रूप में व स्कूल एवं कालेज की छात्राओं को शक्ति परी के रूप में जोड़ा गया है। जिनका मुख्य उद्देश्य महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के प्रति समाज में एक विशेष भूमिका निभाना है। उन्होंने छात्राओं से कहा कि इस लाइन पर शिकायत दर्ज करने वाली युवती या महिलाओं की पहचान गोपनीय रखी जाती है। किसी भी थाने या चौकी पर नहीं बुलाया जाता है। महिला पुलिस अधिकारी ही आपकी कॉल रिसीव करती है। साथ ही शिकायत का समाधान न होने तक महिला अधिकारी आपके संपर्क में रहते हैं। इस मौके पर महिला कांस्टेबल पूजा यादव कांस्टेबल मनोज यादव, कांस्टेबल दुर्गा राय, कांस्टेबल उमेश कुमार, कांस्टेबल बृजेश, विद्यालय के प्रबंधक नरेंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रधानाचार्य राजेश कुमार गुप्ता, शुभेंद्र यादव, प्रकाश मिश्रा, शौकत अली सहित विद्यालय की लगभग बारह सौ छात्राएं मौजूद थीं। 

By-Sk Sharma

No comments