Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हादसे को दावत दे रहा सूखा पेड़



सुखपुरा(बलिया) । बलिया सिकंदरपुर मुख्य मार्ग पर स्थित सुखपुरा चट्टी पर महीनों से खड़ा एक सूखा पेड़ किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है और जिला प्रशासन एवं वन विभाग कुंभकर्णी निद्रा में लीन है लगता है कि इन विभागों की  नींद किसी बड़ी दुर्घटना के बाद ही टूटेगी।स्थानीय चट्टी पर मुख्य मार्ग के किनारे गोल्ड मोहर का एक पेड़ महीनों पहले सूख गया। लोगों ने कई बार वन विभाग और जिला प्रशासन का ध्यान इसके तरफ आकृष्ट कराया लेकिन पेड़ को हटाने का कोई प्रयास अभी तक संभव नहीं हुआ।आज व्यस्त मार्ग पर लोगों का आवाजाही वाहनों का गमनागमन 24 घंटे निरंतर जारी रहता है,सूखे पेड़ की डालियां कब किसी वाहन या किसी मुसाफिर पर गिर पड़ेगा इसका कोई नियत समय नहीं रह गया है और तो और पेड़ के नीचे तमाम छोटी बड़ी दुकानें हैं। जिससे दुकानदार से लेकर ग्राहकों तक के जीवन के खतरे को अनदेखा नहीं किया जा सकता।चट्टी के दो किलोमीटर एरिया में कई अन्य पेड़ भी इसी तरह सूखकर खड़े हैं और दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों ने एक बार पुन: जिला प्रशासन एवं वन विभाग के उच्चाधिकारियों से दुर्घटना को दावत दे रहे स्थानीय चट्टी पर खड़े सुखे पेड़ों को तत्काल हटाने की मांग की है।



रिपोर्ट डा. विनय कुमार सिंह

No comments