Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

स्वच्छ भारत अभियान के तहत किया पौधरोपण

रेवती (बलिया)। गाजीपुर व बलिया जनपद के भारत पेट्रोलियम गैस के समस्त वितरकों के सौजन्य से शेमुषि विद्यापीठ रेवती में आयोजित एक समारोंह में स्वच्छ भारत मिशन  कार्यक्रम में पौधरोपण 5000 के तहत आर एल एम नार्थ पवन कुमार  द्वारा विद्यालय कैम्पस में पांच अलग अलग वृक्षो का रोपण किया गया । 
समारोह से पूर्व विद्यालय के वाईस चेयरमेन अभियान तिवारी , वितरक शैलेष कुमार , प्रिंसिपल मनीष कुमार सिंह आदि द्वारा अंगवंस्त्रम  व बुकलेट से मुख्य अतिथि, पवन कुमार , डिप्टी मैनेजर  ईलाहाबाद तथा अरूण धाम का स्वागत किया गया ।  विद्यालय के बच्चों ने  अमरजीत सिंह के निर्देशन में स्वागत गीत व पर्यावरण से संबंधित नृत्य प्रस्तुत किये । मुख्य अतिथि ने बच्चों को स्वच्छताकी शपथ के साथ सफाई कीट गिफ्ट भेट किये । अपने संबोधन में आर एल एम नार्थ पवन कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे देश में लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए अनेक कार्यक्रम पौधरोपण का वृहद कार्यक्रम चलाया जा रहा है । इसके लिए शेमुषि विद्यापीठ व इसके आस पास के गांवो में मुख्य मार्ग के किनारे 5000 वृक्ष का रोपड़ 15 जुलाई तक पूरा कर लेना है । उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में शहर की सुविधाओं से युक्त शेमुषि विद्यापीठ मे भव्य कार्यक्रम व स्वागत के लिए अपना आभार प्रगट किया । विशिष्टअतिथि डिप्टी मैनेजर इलाहाबाद संजय यादव ने कहा कि घर घर स्वच्छता  का अलख जगाने के लिए भारत पेट्रोलियम गैस के तत्वावधान में पूरे देश मे कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं । समारोंह के अंत मे डाईरेक्टर अभिषेक तिवारी ने समस्त आगंतुकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया । इस मौके पर संजय चौरसिया, नारद पांडेय,परविन श्रीवास्तव , सुधाकर पांडेय आदि उपस्थित रहे।


रिपोर्ट अनिल केशरी

No comments