Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

वर्षा से प्रभावित गांवों में घूमे उमाशंकर, बांटी राहत सामग्री




रसड़ा (बलिया) ।  बलिया जनपद में पिछले दिनों भारी बारिश में जलमग्न हो चुके रसड़ा तहसील क्षेत्र के गांवों में पानी पानी हो गया। इसी क्रम मंगलवार को खनवर प्लांट से राहत सामग्री लदे वाहनों को हरी झंडी दिखाकर विधायक उमाशंकर सिंह ने रवाना किया। वहीं  लकड़ा नाले से प्रभावित हजौली, नारापार, लोहटा, पचहुंआ, औंदी, धोबी बस्ती, संवरा  नत्थुपुर सहित  एक दर्जन बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में  क्षेत्रीय विधायक उमाशंकर सिंह ने  बाढ़ से घीरे प्रभावित लोगों के आंसू पोंछे। ट्रक व पीकअप गाड़ियों में लदे सामानों के साथ प्रभावित गांवों में पहुंचे इस मौके पर विधायक के अनुज रमेश सिंह, सतीश सिंह, हरि सिंह, सचिंदर सिंह, बब्लू सिंह, मनीष सिंह, मुकेश सिंह, रणजीत सिंह  आदि  लोगों ने एक हजार पीड़ितों में चना ,गुड़  ,आटा, चावल, दाल, चीनी, ब्रेड, चाय, नमक, विस्कुट, सब्जी एवं स्टील के वर्तनों के पैकेट वितरित किए। साथ ही साथ पशुओं के लिए ट्रकों में लदे भूसे पराग भी दिए गए। विधायक द्वारा अचानक अपने क्षेत्रों में पहुंचने पर पीड़ितों में हर्ष व्याप्त हो गया और बेघर लोगों के आंसु निकल आये। विधायक ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा के समान होता है साथ ही पीड़ितों को आश्वान दिया कि शासन व प्रशासन से सम्पर्क स्थापित कर हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों से सम्पर्क करेंगे।


रिपोर्ट पिंटू सिंह

No comments