Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आखिरकार! सिटी मजिस्ट्रेट के आश्वासन पर समाप्त हुआ छात्र नेताओं का अनशन





बलिया। नगर के प्रवेश द्वार पर स्थित कटहल नाला पुल के पुनः निर्माण एवं राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के छात्र नेता एवं समाजसेवी राहुल राय और मिंटू खान द्वारा 23 जुलाई से कटहल नाले के समीप चलाया जा रहा आमरण अनशन नगर मजिस्ट्रेट बृज किशोर दुबे के आश्वासन पर दूसरे दिन समाप्त हो गया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट श्री दुबे नगर पालिका अध्यक्ष अजय कुमार पूर्व नपाध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता ब्लॉक प्रमुख ज्ञानेंद्र राय उर्फ गुड्डू आदि की मौजूदगी में अनशन कारियों को जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त कराया गया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अधिकारियों को अवगत कराया कि जिलाधिकारी ने कटहल नाला कुल के नव निर्माण एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 31 की मरम्मत के लिए राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक को तत्काल तत्काल मरम्मत एवं पुल नवनिर्माण के लिए पहले ही पत्र लिखा जा चुका है। उन्होंने कहा कि नो एंट्री के समय भारी वाहनों का मार्ग आज ही से परिवर्तित कर दिया जाएगा और बरसात के बाद पुल निर्माण का कार्य आरंभ हो जाएगा। उपस्थित लोगों की शिकायत पर नगर मजिस्ट्रेट ने बाढ विभाग के अवर अभियंता को तत्काल कटहल नाली की सफाई किए जाने का काम आरंभ कर देने के निर्देश दिए। उन्होंने अनशन कारियों को जनहित के मुद्दे पर संघर्ष करने के लिए प्रशासन की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर बसपा के महफूज आलम एवं समाजवादी पार्टी अजीत मिश्रा , नईम दादखां, धनजी यादव, मोहम्मद आरिफ ,मकसूद आलम के इलावा भारी संख्या में छात्र नेता गण मौजूद रहे।


रिपोर्ट मुशीर जैदी

No comments