अज्ञात हमलावरों ने दो युवकों को बेरहमी से पीट जमुना ड्रेन में फेंका
हल्दी/बलिया। क्षेत्र के बिगही गांव स्थित जमुना ड्रेन में दो युवकों को रविवार की रात बेरहमी से पिट कर बेहोशी की हालत में फेंक दिया गया था। घंटों बाद चिल्लाने की आवाज सुन कर पंहुचे ग्रामीणों ने उन्हें पानी से निकाला और प्राथमिक उपचार कराया। सूचना पर सोमवार की सुबह पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचा।
बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के विगही निवासी सतन कुमार (22) पुत्र शारदानंद तथा निर्भय कुमार (25) पुत्र मंगलदयाल तुरहा किसी काम से सहतवार गए थे। वहां से रविवार की रात टैम्पो से वापस आ रहे थे कि अचानक बिगही स्थित जमुना ड्रेन के पास कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें बेरहमी से पीटाई कर गंभीर हालत में पानी में फेंक दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी पहुंचाया, जहाँ उनका प्राथमिक इलाज कर घर भेज दिया गया। सोमवार की सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस को दोनों घायलों ने बताया कि सहतवार में हरपुर निवासी टेंपो चालक से विवाद हुआ था और उसी टेम्पो में बैठकर हम दोनों गांव आ रहा थे कि अचानक पहले से घात लगाकर बैठे गांव के दो लोगों सहित टेम्पो चालक ने पिटाई कर पानी में फेंक दिया और मेरा दस हजार रुपया भी छीन लिया। पुलिस को इसकी लिखित सूचना दे दी गयी है। इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
तीन घंटे बाद मौके पर पहुँची एम्बुलेंस
हल्दी/बलिया। बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के बिगही गांव के दो युवकों को रविवार की रात अज्ञात लोगों द्वारा पीट पीटकर बेहोशी की हालत में पानी में फेंकने की घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा उनको पानी से बाहर निकल उनके इलाज के लिए 108 डायल किया गया। लेकिन करीब तीन घंटे बाद भी कोई सरकारी एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंचा। जिसको लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि जब प्रदेश के मंत्री के गांव में ये स्थिति है तो अन्य गांवों की क्या स्थिति होगी।
पुलिस का मामला बता डाक्टरो ने उपचार से किया इंकार
हल्दी/बलिया। बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के बिगही गांव में घटना के बाद सोमवार की सुबह दोनों घायलों को पुलिस द्वारा 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहाँ दोनों घायलों को डॉक्टरों ने पुलिस का मामला कह इलाज करने से इंकार कर दिया। बाद में पहुंचे गांव के लोगों ने उन दोनों को बांसडीह रोड थाना ले गए ।उसके बाद फिर जिला अस्पताल।
रिपोर्ट अतिश उपाध्याय
No comments