Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जब सरयू यमुना एक्सप्रेस के चालक को लेना पड़ा इमरजेंसी ब्रेक


रसड़ा (बलिया)। शुक्रवार की रात मूसलाधार बारिश व  आंधी-तूफान   के दौरान इंदारा फेफना रसड़ा रेलवे स्टेशन के पश्चिम गढिया के समीप रेल पटरी पर दो विशाल पेड़ गिरने से रसड़ा से मऊ जा रही सरयू यमुना एक्सप्रेस ट्रेन भीषण दुर्घटना होते-होते बच गई। सरयू यमुना एक्सप्रेस ट्रेन रात्रि 9.30 बजे रवाना हुई जब यह ट्रेन गढिया रेलवे क्रासिंग से आगे बढ़ी तभी पटरी पर गिरे दो पेड़ों को देख चालक ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए एमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। जिससे बड़ा  हादसा होते-होते बच गया। रेलवे के पीडब्लु आई राजेश चौहान ने बताया कि सूचना मिलते ही वे स्वयं रेल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और पटरी से पेड़ हटाने  में मदद किया हालांकि ढाई घंटे तक रूकी रही पटरी पर ट्रेन अचानक पेड़ गिरने की सूचना पाकर यात्रीगण  सकते में आ गए और अचानक दुर्घटना टल जाने पर यात्रियों ने  राहत की सांस ली। 
रिपोर्ट पिन्टू सिंह

No comments