आल्टो का शीशा तोड़ उड़ाया सामान
रेवती (बलिया)। थाना अंतर्गत रेवती सहतवार मार्ग के पचरूखा चट्टी पर दुकान के समीप खड़ी अल्टो कार का शीशा तोड़कर चोर एलसीडी, डेक व गाड़ी का कागजात चुरा ले गये। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
सहतवार थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर ग्राम निवासी अजय शर्मा की पचरूखा चट्टी पर फर्नीचर की दुकान है। वह प्रतिदिन अपनी अल्टो कार दुकान के समीप खड़ा कर दिया करते है। रविवार की रात अपनी अल्टो कार वही खड़ी कर घर चले गये। सोमवार को सुबह चट्टी पर दुकान खोलने पहुंचे तो अल्टो कार का दाहिने साइड का शीशी टूटा देख कर अवाक रह गये। गाड़ी के अंदर छानबीन किये तो एलसीडी, डेक व गाड़ी का कागजात गायब था। घटना की जानकारी लगते ही आस पास के लोगों की भीड़ लग गई। पीड़ित व्यक्ति द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
रिपोर्ट अनिल केसरी
No comments