Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मरीजों का उपचार केन्द्र हुआ मर्ज़ का शिकार

गड़वार(बलिया)। मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने वाला गड़वार का अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुद बीमार हो गया है।अगर एक दिन भी बारिश हो जाए तो पूरा अस्पताल परिसर जलमग्न हो जाता है।जलजमाव से स्वास्थ्य केंद्र झील में तब्दील हो गया है।स्वास्थ्य-कर्मियों से लेकर इलाज के लिए आने वाले मरीजों विशेषकर वृद्ध रोगी एवं प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं को काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है।वहीं दूसरी तरफ जलजमाव से अनेक प्रकार के रोगों के संक्रमण का भी खतरा बढ़ गया है।बावजूद इसके बारिश के पानी की निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की जा रही है। एक तो पहले से ही यह अस्पताल कई आवश्यक  सुविधाओं से वंचित है।यहाँ का शौचालय जीर्ण-शीर्ण हालत में है,पानी-टंकी मात्र दिखावे के लिए है वर्षों से टंकी में एक बूंद पानी नहीं है, वहीं अस्पताल के भवन की दीवारें भी जर्जर हालत में है। कितने ही स्वास्थ्य अधिकारी यहां दौरे के लिए आये लेकिन समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है। ग्रामीणों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है ताकि यहाँ इलाज कराने आने वाले  मरीजों को जल्द से जल्द इस समस्या से  निजात मिल सके।

रिपोर्ट प्रशांत कुमार अम्बुज

No comments