सदर विधायक ने किया पेबर्स ब्लॉक सड़क का उद्घाटन
दुबहड़/बलिया। क्षेत्र के किशुनीपुर स्थित परशुराम ठाकुर के घर के पास से पप्पू पांडेय के दरवाजे तक पेबर्स ब्लॉक सड़क का उद्घाटन सोमवार को सदर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल ने किया।
इस अवसर पर सदर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में कोई भी गांव किसी भी प्रकार के विकास कार्य से अछूता नहीं रहेगा। केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार का यह उद्देश्य एवं लक्ष्य है कि गांव-गांव में सड़कों का जाल बिछा दिया जाए। जो सड़कें क्षतिग्रस्त अवस्था में हैं, उसे पुनरुद्धार कर सुगम आवागमन के योग्य बनाने की दिशा में युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। इसके लिए कहीं से भी धन की कमी आड़े नहीं आएगी। इस अवसर पर प्रधान मंडल संघ के अध्यक्ष विमल पाठक, प्रधान गण घनश्याम पांडेय, बलदेव गुप्ता टप्पू, वशिष्ठ नारायण पांडेय, छात्र नेता अजीत कुमार, दीपू यादव, राजा दुबे, लल्लन तिवारी, छोटकन पांडेय, प्रमोद तिवारी, राजनाथ सिंह, वीरेंद्र गुप्ता, डिंपल सिंह, अंजनी लाल चौबे, विमलेश सिंह आदि उपस्थित रहे । संचालन अमित कुमार दुबे ने किया।
रिपोर्ट शिव जी गुप्ता
No comments