Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रैली निकाल किया संचारी रोगों के प्रति जागरुक


हल्दी/बलिया। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत बृहस्पतिवार के दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी के अधीक्षक डा संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से संचारी रोगों से बचाव के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत मच्छर जनित बीमारियों मस्तिष्क ज्वर, कालाजार, मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू , फाइलेरिया, जेई, आएईएस से बचाव की जानकारी आम लोगों को दी गई । अधीक्षक डा. संजय कुमार वर्मा ने कहा के सबसे ज्यादा  संचारी रोग मच्छरों से फैलता है । अपने घर के आसपास पानी न लगने दें तथा  साफ सफाई व खान-पान पर विशेष ध्यान दें। बाजारू चीज  का प्रयोग कम करें। विशेष ध्यान रहे की घर के आसपास की नालियां ढकी रहे और मच्छरों की उत्पत्ति रोकने समेत अन्य एहतियाती कदम उठाने की जरूरत है। क्योंकि गंदगी के चलते मच्छरों व कीटाणुओं के प्रकोप से संचारी रोग का खतरा बढ़ जाता है। इस मौके पर डा. जगमोहन प्रसाद , डा. देवेंद्र दशरथ, डा. प्रवीण यादव , डा. कन्हैयालाल ओझा, दिवाकर तिवारी, डा. बरमेश्वर सिंह, पशुपति नाथ पांडे, संजय कुमार यादव, राकेश कुमार सिंह, शहीत सभी स्वास्थ्य कर्मी व क्षेत्र की आशा बहुएं उपस्थित रही।
रिपोर्ट- अतिश उपाध्याय

No comments