Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एसडीएम के खिलाफ सड़क पर उतरें अधिवक्ता,किया डीएम का घेराव


बलिया। बासंडीह की उपजिलाधिकारी द्वारा अधिवक्ताओं के साथ कथित दुर्व्यवहार का मुद्दा बुधवार को तूल पकड़ लिया। आलम यह रहा कि एसडीएम की नाराजगी की भड़ास वकीलों ने जिलाधिकारी ीावानी सिंह खंगारौत पर निकाली और उनका घेराव किया। जिससे कलेक्ट्रेट में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का आलम रहा।
जानकारी के अनुसार,बुधवार को जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन बलिया के निर्णय के अनुसार सभी अधिवक्ता संगठन के  हाल में उपस्थित हुए। वहीं से एक स्वर में सरकार विरोधी नारा लगाते हुए उपजिला अधिकारी बांसडीह अन्नपूर्णा गर्ग वापस जाओ के नारे लगाते हुए, जिला अधिकारी कार्यालय बलिया का घेराव किया। आक्रोशित अधिवक्ताओं द्वारा एक स्वर में उपजिलाधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग के स्थानांतरण की जोरदार तरीके से मांग की गयी। अधिवक्ताओं का आरोप था कि एसडीएम बांसडही  अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करती है। घेराव करने वालों में कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन बलिया के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद वर्मा, मंत्री शशि प्रताप सिंह और उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, श्री विपिन बिहारी सिंह, मदन लाल वर्मा, रामा शंकर मिश्र, गौरी शंकर शुक्ला, राजेश कुमार, शिव प्रकाश सिंह, पांडे गोविंद जी, भेरु नाथ लाल, तथा तहसील बांसडीह के अध्यक्ष महेश प्रताप सिंह, तहसील बेल्थरा रोड के अध्यक्ष ज्ञान चंद्र प्रजापति, मंत्री आलम तासा, तहसील बार एसोसिएशन सिकंदरपुर के अध्यक्ष विजय शंकर राय, मंत्री विजय शर्मा एवं तहसील बार एसोसिएशन बैरिया के अधिवक्ता गण शामिल रहे।


By-Ajit Ojha

No comments