बरसात के कारण हुए जलजमाव से लोगों की बढ़ी दुश्वारियां
दोकटी (बलिया): विगत सात दिनों से अनवरत हो रहे बरसात से लालगंज बाजार सहित विभिन्न स्थानों पर भीषण जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। बाजार में प्रवेश करने का कोई भी संपर्क मार्ग ऐसा नहीं बचा है, जिस पर जलजमाव न हुआ हो। यहां तक की बाजार के बीचोबीच स्थित सब्जीमंडी में भी थोडी सी बरसात में ही घुटनों तक पानी लग जा रहा है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। जल जमाव के कारण सबसे ज्यादा परेशानी बाजारवासियों को झेलनी पड़ रही है क्योंकि बाजार में बने नालियों की सफाई विगत दो वर्षों से नहीं किए जाने की वजह से नालियों का गंदा पानी थोडी सी बरसात में ही ओवरफ्लो कर दुर्गंध पैदा कर दे रहा है। जिस कारण दुकानदारों को परेशानी तो हो ही रही है। साथ ही साथ बाजार करने आने वाले लोगों को भी दुश्वारियां झेलनी पडती है। इस संबंध में लालगंज के मुन्ना स्वर्णकार सहित दर्जनों लोगों का कहना है कि नालियों की सफाई के संबंध में बरसात पूर्व ही कई बार संबंधित अधिकारियों से गुहार लगाई गई किंतु उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। जब सफाईकर्मियों से बात की गई तो उन्होंने साफ मुंह ही मोड लिया। फलस्वरूप बाजारवासी नारकीय जीवन जीने पर विवश हैं। इस बाबत बाजारवासी इस भीषण जलजमाव की समस्या से अविलंब निजात दिलाने और संबंधित मार्गों में नाली बनवाने की मांग संबंधित अधिकारियों से की है ताकि इस समस्या से निजात मिल सके।
No comments