Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चार्ज संभालते ही एसओ ने किया बड़ा कारनामा, शराब के अवैध कारोबारियों में हड़कंप




चिलकहर(बलिया)। नवागत गड़वार थाना प्रभारी नागेश उपाध्याय ने मंगलवार की देर सायं मुखबिर की सूचना पर  लम्बे समय से अवैध शराब के धंधे मे संलिप्त थाना से सटे गां थुम्भा उत्तम मे छापेमारी कर नन्द किशोर वर्मा पुत्र गोकुल चन्द वर्मा निवासी थुम्भा उत्तम थाना गड़वार बलिया के पास से 23 पेटी में क्रेजी रोमियो शराब कुल 1104 सीसी कुल 198.72 लीटर बरामद होने के बाद बुधवार को मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है आरोपी लम्बे समय से अवैध शराब के धंधे मे संलिप्त था व अवेध शराब का कारोबार करता था पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाही से हड़कंप मचा हुआ है। थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 96/19 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 419,420 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को चालान न्यायालय किया गया। विवेचना प्रचलित हैं।


रिपोर्ट संजय पांडे

No comments