Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

महावीरी झंडा जुलूस की बनाई रणनीति

सुखपुरा(बलिया)। कस्बे के ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस की तैयारियों हेतु शुक्रवार को सुनरसती स्थित महावीर मंदिर पर झंडा समिति के सदस्यों की एक बैठक में व्यापक विचार-विमर्श किया गया।बैठक में महावीरी झंडा के ऐतिहासिक स्वरूप को कायम रखने रखते हुए भव्यता के साथ महावीरी झंडा जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया।बैठक में महावीरी झंडा जुलूस की तिथि मुकर्रर की गई जिसमें 13 अगस्त की तिथि सर्वसम्मति से तय की गई।जुलूस के सफलता है हेतु विभिन्न कार्यों के लिए अनेक समितियों का गठन किया गया जिसके जिम्मे उनके कार्य सौंपे गए।जिला प्रशासन एवं पंचायत सुखपुरा से जुलूस के रास्तों की साफ सफाई का अनुरोध किया गया।आजादी के पहले से निकल रहा यह जुलूस पूरे जनपद में भव्यता एवं ऐतिहासिक महत्त्व के लिए प्रसिद्ध है।बैठक में जुलूस के महत्व एवं ऐतिहासिक धरोहर को कायम रखने का संकल्प लिया गया। संजय सिंह,अमित सिंह,शिव शंकर, अबुल हसन,पप्पू सिंह,रामराज सिंह, विनोद,देवमुनि,भीम सिंह,समरजीत, सुधीर,बीरबल,ओम प्रकाश,दीपक, आदर्श,मिथिलेश,मनीष,रोहित,राकेश, अजीत आदि मौजूद रहे।अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह एवं संचालन अशोक पटेल ने किया।


 रिपोर्ट डॉक्टर विनय कुमार सिंह

No comments