Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रैली निकाल संचारी रोगों के प्रति किया जागरूक




सिकन्दरपुर, बलिया। न्याय पंचायत कठौडा़ नवानगर पर न्याय पंचायत रैली व संचारी रोग अभियान तथा पौधरोपण अभियान की रैली निकाली गयी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि  डीके चौधरी ने रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। सर्व प्रथम प्रांगण में पौधा लगाया गया। जिसके बाद बच्चों द्वारा रैली निकाली गई। रैली की शुरुआत स्कूल के प्रांगण से की गई तथा बच्चों ने हाथों में लिखी हुई तख्ती लेकर पूरे गाँव का भ्रमण किया। इस दौरान रैली में बच्चों ने नारा लगाया "आधी रोटी खाएंगे रोज स्कूल जाएंगे, पढ़ी लिखी लड़की रोशनी है घर की, घर- घर विद्या दीप जलाओ, लड़का- लड़की सब पढ़ाओ" इस अवसर पर अपने सम्बोधन में अध्यापकों ने अभिभावकों को प्रेरित किया कि सभी लोग अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में नामांकन कराएं एवं नामांकित बच्चों को रोजाना स्कूल भेजें । संचारी रोग से संबंधित सतर्कता एवं नियंत्रण  पर भी चर्चा की और सभी अध्यापकगण अभिभावक एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए  बच्चों से एक एक पेड़ लगाने के लिए कहा जिसे की  पूरा गांव शुद्ध वातावरण में  हरा भरा हो।  न्याय पंचायत समन्यवक कठौड़ा अरूणेन्द्र राय, गायत्री देवी, हरीन्द्र नाथ यादव, वेद प्रकाश आर्य, वीरेन्द्र प्रसाद मौर्य, राजेश शर्मा सहित न्याय पंचायत के सभी अध्यापक व शिक्षा मित्र उपस्थिति रहे।

By-SK Sharma

No comments