Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

परीक्षा के नाम पर हो रही वसूली पर बिफरे छात्र, खोला मोर्चा


बलिया। कुॅवर सिंह पी0जी0 कालेज के छात्रों ने गुरूवार को भूगोल विभाग एम0ए0 अन्तिम वर्ष के प्रायोगिक परीक्षा के अन्तर्गत टूर प्रोग्राम के नियमों में भारी गड़बड़ी एवम् अनियमिता के विरोध में प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया। उसके उपरान्त छात्रसंघ भवन में हुई बैठक में छात्रनेता जैनेन्द्र पाण्डेय मिन्टू ने कहा कि भूगोल विभाग एम0ए0 अन्तिम वर्ष में प्रायोगिक परीक्षा के अन्तर्गत टूर प्रोग्राम के नियमों मंे गड़बड़ी किया गया जो सरासर नियम विरू( है। जिस प्रकार प्रयोगिक परीक्षा में नम्बर घटना बढ़ना की धमकी दी जा रही है और छात्र-छात्राओं के फोन कर या घर जाकर उनके गर्जियनों से मिलकर छात्र-छात्राओं को प्रभावित  किया जा रहा है। छात्र कतई बर्दाश नहीं करेंगे। पूर्व अध्यक्ष नितेश यादव ने कहा कि जिस प्रकार छात्रों को शोषण किया जा रहा है। भूगोल के प्रयोगिक परीक्षा के नाम पर गरीब छात्रों को शोषण किया जा रहा है। प्रायोगिक परीक्षा में नम्बर घटाने-बढ़ाने का धमकी भी दिया जा रहा है। कालेज प्रशासन अगर एक जांच कमेटी बनाकर उचित कार्यवाही नहीं किया तो गांधीवादी तरीके से आंदोलन किया जायेगा। बैठक में मुख्य रूप से आशुतोष ओझा, अजय यादव, पशुराम यादव, दुर्गेश सिंह, मारकण्डेय, मिन्टू, गौरव, बलजीत राज ;उपाध्यक्षद्ध, उपेन्द्र, अनूप, गौरव वर्मा, गोलू यादव, गोलू, शैलेन्द्र यादव ‘छोटकन’ अंकित, नितेश, अविनाश, राजेश, पप्पू, मोनू, नवनीत, उपेन्द्र, अखिलेश चौबे, दीपक यादव आदि मौजूद थे। अध्यक्षता प्रशान्त पाण्डेय ‘रिन्शु’ तथा संचालन अमित यादव ‘गोलू’ ने किया।

By-Ajit Ojha

No comments