शौच करने गया अधेड़ नदी के छाड़न में डूबा, मौत
रेवती (बलिया)। थाना अंतर्गत टीएस बंधा के देवपुर मठिया रेगुलेटर के समीप गुरूवार की देर सायं शौच करने गये एक अधेड़ की नदी के छाड़न में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, हीरा पटेल (55 वर्ष) निवासी गांव वशिष्ठनगर प्लाट गुरूवार की देर सायं देवपूर मठिया रेगुलेटर के समीप शौच करने गये थे । अचानक पैर फिसलने से वह नदी के छाडन में डूब गये । आस पास के लोगो ने परिजनों सहित पुलिस को सूचना दी । रात दस बजे उनका शव नदी से बरामद किया गया । मौके पर पहुंचे थाना के एसआई परमानंद त्रिपाठी ने आवश्यक पंचनामा के साथ शव को पोस्टमार्टम हेतू बलिया भेज दिया । इस घटना से मृतक के घर कोहराम मच गया ।
रिपोर्ट, अनिल केसरी
No comments