डीएन ने दिया गोवंशों की सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश
मुरली छपरा(बलिया)। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने भगवानपुर के गोवंश आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण मंगलवार को किया। निरीक्षण के दौरान संबंधितों से गोवंशों के मरने से संबंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के साथ ही गोवंशों की सुरक्षा हेतु दिशा निर्देश भी दिया।
निरीक्षण के दौरान 110 गोवंश इयरटैग लगा हुआ पाया, जिलाधिकारी ने बीडीओ को निर्देश दिया कि गोवंशों के रहने के लिए एक अतिरिक्त शेड़, भूसा गोदाम, पशु सेवक कक्ष का निर्माण यथाशीघ्र कराया जाय। साथ ही गोवंश आश्रय केंद्र मं उजाले की व्यवस्था हेतु सोलर सेट, पानी के लिए समर्सिबल व हैंडपंप का तत्काल निर्माण कराएं। वहीं ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि गोसेवकों को प्रति दिन 190 रुपये की हिसाब से भुगतान करें। वहीं गोसेवकों को निर्देशित किया कि छोटे व बड़े गोवंशों को अलग-अलग रहने की व्यवस्था करें। वहीं पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि गोवंशों की जांच नियमित होनी चाहिए। डीएम से वहां मौजूद लोगों ने पशु पालन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कब्जा करने की हो रही कोशिश की शिकायत की, जिस पर डीएम ने तहसीलदार व संबंधित लेखपाल को निर्देशित किया कि पशुपालन विभाग के जमीन की पैमाइश कर अतिक्रमण से मुक्त कराएं।
Report vidya bhushan Chaubey
No comments