Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जारी हुआ फरमान : प्रशासनिक मद से बीडीओ करेंगे मनरेगा कर्मियों का भुगतान



बलिया। उपायुक्त श्रम रोजगार अधिकारी देवनंदन दुबे ने बताया है कि समस्त खंड विकास अधिकारी/ कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया है कि मनरेगा योजनातर्गत कार्यरत कार्मिकों एपीओ, लेखा सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर, ग्राम रोजगार सेवक एवं तकनीकी सहायकगण को मानदेय दिए जाने हेतु विकासखंड स्तर पर तैयार श्रम बजट के अनुरूप मनरेगा योजना में धनराशि व्यय करते हुए प्रशासनिक व्यय मद में धनराशि का अतिरिक्त सृजन करना अनिवार्य होगा। सभी कार्मिको को लिखित रूप में निर्देशित किया जाता है कि ग्राम पंचायत स्तर पर विकास खंड स्तर पर व्यय धनराशि के सापेक्ष सृजित प्रशासनिक व्यय मद की धनराशि से ही उन्हें मानदेय देय होगा। जिस ग्राम पंचायत में विकास खंड में धनराशि का व्यय होगी वहां के प्रशासनिक व्यय मद में अर्जित होने वाली धनराशि की अनुपलब्धता हेतु मनरेगा कर्मी जिम्मेदार होंगे एवं उन्हें मानदेय देय नही होगा, जो कार्मिक कार्य संपादन में रुचि नहीं ले रहे हैं उन्हें मानदेय रहित किया जाना अनिवार्य होगा। आदेशों का कार्यक्रम अधिकारी के रूप में आपके स्तर पर अनुपालन की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।


By-Ajit Ojha

No comments