Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

वैज्ञानिकों ने किसानों को सिखाया फसल सुरक्षा का हुनर



दुबहर/बलिया । क्षेत्र के अखार ग्राम पंचायत अंतर्गत बुलापुर में सोमवार के दिन कृषि विभाग द्वारा आत्मा योजना के तहत एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में उपस्थित कृषि वैज्ञानिक पूर्व कृषि रक्षा अधिकारी गोपाल राम यादव ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि इस समय बरसात के कारण धान आदि की फसलों में अनेकों रोग एवं कीट पतंगों का आक्रमण हुआ है। इससे निजात पाने के लिए कीटनाशक दवाओं का उपयोग अति आवश्यक है। तभी जाकर फसलों की रक्षा हो सकती है । इस मौके पर गोरखपुर से पधारे मृदा परीक्षण प्रयोगशाला के पूर्व अध्यक्ष कृष्णानंद तिवारी ने कहा कि जिस तरह से मनुष्य के खून में हिमोग्लोबिन की जांच होती है, उसी तरह हम मिट्टी के हिमोग्लोबिन की जांच अति आवश्यक है ।  इसके लिए जनपद में टीडी कालेज के सामने मृदा परीक्षण की प्रयोगशाला स्थापित है, जहां किसान समय-समय पर अपने खेत की मिट्टी की जांच करा कर उसमें आवश्यकता के अनुसार उर्वरकों का प्रयोग कर सकते हैं । गोष्ठी में हरी शंकर वर्मा ने खाद्य प्रसंस्करण जेम जेली आदि बनाने की विधियां से किसानों को अवगत कराते हुए इस क्षेत्र में कार्य कर धन उपार्जन करने की सलाह दी । वहीं कृषि विभाग के रामसमुझ यादव एवं अशोक कुमार ने कृषि विभाग द्वारा किसानों को मिलने वाले अनुदान तथा यंत्रों पर मिलने वाली छूट के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर गोष्ठी के आयोजक गोरखनाथ सर्वोदय आश्रम के मंत्री राजेश कुमार ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया अध्यक्षता सतीश यादव तो संचालन विनय गोंड ने किया ।


रिपोर्ट शिव जी गुप्ता

No comments