गुरु पूर्णिमा पर उड़िया बाबा के दर्शन को उमड़ा जनसैलाब
चिलकहर(बलिया)। आदी धामादि श्री शिवशक्ति चारों धाम आश्रम धर्म नगरी योगीडीह बुढंऊ के प्रांगण में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मंगलवार को स्वामी परमेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज और उड़िया बाबा के दर्शन पूजन अर्चन करने वाले श्रद्धालुओं का सुबह से ही भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ा रहा वहीं इस दौरान भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया। वही कार्यक्रम के दौरान गुरु पुर्णिमा महोत्सव के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं को को संबोधित करते हुए उड़िया बाबा ने कहा कि गुरु पूर्णिमा का त्यौहार गुरु शिष्य की परंपराओं के संबद्ध करने का त्यौहार है वहीं उन्होंने कहा कि गुरु शिष्य का संबंध अनादिकाल से चलता हुआ आ रहा है जो वर्तमान परिवेश में भी लोग इस को जागृत करने में लगे हुए हैं बिना गुरु का आज तक किसी को ज्ञान नहीं हुआ है इसलिए हमें गुरु का सम्मान करना चाहिए गुरु के बताए हुए मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए गुरु हमें हमेशा अच्छे मार्ग प्रशस्त करने में हमारी सहायता करता है वहीं उन्होंने महिलाओं को कहा कि अपने घरों को साफ-सुथरा और सब को आदर सम्मान के साथ सेवा करें मैं उन्होंने कहा कि भगवान शिव अनादिकाल से पूजा ते हुए आ रहे हैं जो आज भी हम सब लोग भगवान शिव का पूजन अर्चन करते हैं भगवान शिव का जो उपासक होता है उसे कहीं भी कोई बताए नहीं रोक सकती वहीं इस मौके पर उड़िया बाबा का पूजन अर्चन करने के लिए हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे वहीं इस मौके पर ललन कुमार गुप्ता मिश्रा जी हरे राम दुबे प्रमोद कुमार पांडे राजकुमार मिश्रा प्रमोद यादव लल्लन यादव तेज बहादुर सिंह प्रदीप कुमार सिंह अश्वनी सिंह ललित किशोर श्रीवास्तव सौरभ श्रीवास्तव सखा राज सहित सैकड़ों लोग गुरु पूर्णिमा महोत्सव में शामिल रहे।
रिपोर्ट संजय पांडेय
No comments