Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बाढ़ विभीषिका से बचाव को हुई मेगा माक एक्सरसाइज




बलिया। बाढ़ प्रबंधन हेतु भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित मेगा माक एक्सरसाइज उजियार घाट पर पूर्वान्ह 10 से दोपहर 12 बजे तक जिला आपदा प्रबंधन टीम द्वारा किया गया। यह माक एक्सरसाइज इंसीडेन्ट कमांडर जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत के निर्देशन में किया गया। इसका नेतृत्व डिप्टी इंसीडेन्ट कमांडर/नोडल अधिकारी जिला आपदा प्रबंधन अपर जिलाधिकारी रामआसरे द्वारा किया गया। वहा पर चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर, पशु कैम्प स्थापित किया गया था। 

इस पूरे मेगा मॉक एक्सरसाइज के स्थल पर भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। इस मौके पर अपने उदबोधन में नोडल अधिकारी रामआसरे ने बताया कि इसका उद्देश्य आपदा प्रबंधन टीम की क्षमता को देखना। इसके अतिरिक्त समस्त स्टेक होल्डर/ विभागों के उत्तर दायित्व को परखना एवं आपसी समन्यव बढ़ाना है। इसके अतिरिक्त आम जनता के बीच जागरूकता बढ़ानी है। इस मेगा माक एक्सरसाइज में स्टेक होल्डर/आपदा प्रबंधन से जुड़े हुए विभिन्न विभाग जैसे बाढ़, सिचाई, जिला पूर्ति, जिला विद्यालय निरीक्षक, पशुपालन, स्वास्थ्य, पुलिस, होमगार्ड एवं पीआरडी के जवान, आपदा मित्रों समस्त उपजिलाधिकारी, एनसीसी, अग्निशमन, एआरटीओ, जल निगम, जिला उद्यान, एवं सूचना विभाग ने अपनी सहभागिता की। आईएमडी एवं सीडब्ल्यूसी से प्राप्त सूचना के आधार पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए आपदा टीम मित्रों द्वारा डूबते हुए व्यक्तियो को बचाने का प्रदर्शन किया गया। इसके अतिरिक्त डूबती हुई नाव को बचाने का भी प्रदर्शन किया गया। 

आपदा प्रबंधन टीम को सूचना मिली की बाढ़ के पानी में एक नाव कुछ मवेशी कुछ व्यक्ति डूब रहे हैं। सूचना पाकर त्वरित कार्यवाही करते हुए दो डूबते हुए व्यक्तियो को प्रशिक्षित जवानों द्वारा रेस्क्यू किया गया। इसके अतिरिक्त एक टूटे हुए नाव को जिसमें पांच व्यक्ति सवार थे उनको डूबने से बचाया गया। टूटते हुए बंधे को बाढ़ विभाग के सहयोग से बचाया गया। बाढ़ के पानी बढ़ने की सूचना आईएमडी एवं सीडब्ल्यूसी से प्राप्त हुई, तुरंत ग्राम प्रधान को सूचित कर गांव को खाली कराकर बाढ़ राहत शिविरों में पहुंचने के लिए कहा गया। सूचना पाते ही सभी स्टेक होल्डर अपने साजो सामान के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और प्रशिक्षित आपदा मित्रों ने पानी में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर बाढ़ राहत शिविरों में पहुंचाया। अचानक बंधे पर रिसाव की सूचना प्राप्त हुई जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियंता बाढ़ की टीम ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त बंधे को सुरक्षित किया। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए ग्रीन कारीडोर स्थापित किया गया था। जिसमें रास्ते को खाली करने के लिए यातायात पुलिस की व्यवस्था की गयी थी। मेगा माक एक्सरसाइज का संचालन नोडल अधिकारी आपदा प्रबंधन अपर जिलाधिकारी रामआसरे द्वारा किया गया।

 इस अवसर पर एमडीएम भारत सरकार के प्रोजेक्ट ऑफिसर बृजेश जायसवाल, जिला आपदा विशेषज्ञ पीयूष कुमार सिंह, मास्टर ट्रेनर अरुण कुमार शुक्ला, 86 आपदा मित्र, 20 बच्चे भारत स्काउड गाइड, एनसीसी के 14 बच्चे, अपर पुलिस अधीक्षक, लाइजिन अफसर, उपजिलाधिकारी सदर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, प्लांनिग सेक्शन के अधिकारी, उप जिलाधिकारी राजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर अवधेश कुमार, टास्क फोर्स अधिकारी/ स्ट्राइक टीम के अधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम कायम हुसैन, सिंचाई अभियंता चंद्र बहादुर पटेल, सीएमओ सदर डॉ0 प्रीतम मिश्रा, स्काउट गाइड के अधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा, एसडीएम रसड़ा विपिन कुमार जैन, एसडीएम बांसडीह अन्नपूर्णा गर्ग और सभी विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

By-Ajit Ojha

No comments