तहसील दिवस में बोले डीएम : लापरवाही पर होगी कार्यवाही
#73 आवेदन पत्रों में 08 का हुआ निस्तारण
बैरिया,बलिया। संपूर्ण समाधान दिवस के क्रम में जिलाधिकारी भवानी सिंह खांगारौत ने तहसील सभागार बैरिया में मंगलवार को संपन्न हुआ।
उन्होंने कहा कि समाधान दिवस में छोटी मोटी समस्याओं के निपटारा के लिए प्रदेश के प्रत्येक जनपद व तहसील मुख्यालयों पर समाधान दिवस का आयोजन कर रही है। इसमें अधिकांश गरीब, बेरोजगार, कमजोर किश्म के लोग न्याय की उम्मीद में अपना आवेदन प्रस्तुत कर त्वरित न्याय की उम्मीद करते हैं। इसलिए लापरवाही कत्तई क्षम्य नही होगी। समय रहते आदेश का अनुपालन व समस्या का निस्तारण हर हाल में करा दिया जाय। सभी विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि जनता की जितनी समस्याएं हैं उसको जल्द समस्या का निस्तारण करे। मंगलवार को आयोजित इस समाधान दिवस पर कुल 73 आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये जिसमें 08 आवेदनों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया।
डीएम खंगारौत ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी निर्धारित समय के अन्दर उस समस्या का निपटारा नही करते हैं तो शिकायतकर्ता का विश्वास समाधान दिवस से उठ जायेगा। और सरकार की मंशा पूरी नही हो सकेगी। उन्होने कहा कि खेती का समय चल रहा है किसानों की बहुत सारी समस्याए हो सकती है। उसे प्रमुखता से निपटाया जाय।
समाधान दिवस में रामरती देवी पति राजेश यादव ग्राम मिश्र के मठिया ने गली बनाने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र, सुखदेव प्रसाद गुप्ता स्व0 पुत्र मोढ़ा साह ग्राम व पोस्ट गोंहिया छपरा जमीनी विवाद के सम्बंध में, आखिलेश तिवारी ग्राम व पोस्ट बहुआरा में खेत में अवैध तरीके से बिजली के खंभे एवं कटीले तार गाड़े जाने के सम्बंध में, हरेंद्र सिंह ग्राम शिवाल मठिया पोस्ट गोपाल नगर में प्रधानमंत्री आवास में सुशीला पत्नी स्व0 जर्नादन सिंह के आवास सुशीला पत्नी राजेन्द्र को आवास देने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। शिकायतकर्ता ने समाधान दिवस में भूमि विवाद से सम्बंधित प्रार्थना पत्र ज्यादे से ज्यादे मामले प्रस्तुत किये गए।
इस मौके पर तहसीलदार श्रवण कुमार राठौर, एस डीएम दुष्यन्त कुमार मौर्य, एसपी देवेन्द्रनाथ दूवे, प्रभारी सीएमओ डा0 के0डी0 प्रसाद, बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी शशिमौलि मिश्र, उप कृषि निदेशक इन्द्राज, जिला पंचायत राज अधिकारी शेषदेव पाण्डेय, अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी तिलकधारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी कृष्ण कांत राय, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, एआरटीओ, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम, विधुत विभाग, जिला कार्यक्रम, जिला उद्यान अधिकारी, जिला आर्वेदीक अधिकारी एवं समस्त विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments