Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

इंडियन टैलेंट परीक्षा में कोलम्बस इण्टनेशनल के छात्राओं ने लहराया परचम




रसड़ा (बलिया )। मंगलवार को 2018 -19 में आयोजित इंडियन टैलेंट परीक्षा में कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल  के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अवार्ड और छात्रवृत्ति प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।कक्षा आठवीं की छात्रा कोमल सिंह, कक्षा दसवीं की छात्रा हर्ष अग्रवाल ने राष्ट्रीय स्तर पर चौथी रैंक लाते हुए टेबलेट प्राप्त किया वही कक्षा दो की छात्रा काव्यांजलि सिंह ने स्कॉलरशिप हासिल किया। वर्षा सिंह ,प्रीतम सिंह यादव ,सुधांशु पाण्डेय, सुमित सिंह ,आयुष यादव, ने भी छात्रवृत्ति प्राप्त किया ।इन छात्रों के अलावा और भी आधे दर्जन छात्रों ने उत्कृष्ट अवार्ड प्राप्त किया, वही कक्षा 8 के छात्र अभिषेक कुमार ने जी टीवी 5 माइंड वास गेम में प्रदर्शन करते हुए अवार्ड प्राप्त किया।इस मौके पर स्कूल के शिक्षक शिक्षिका  आर एस उपाध्याय, संजीव चौबे पंकज पांडे ,विनय दुबे, प्रीति सिंह एवं आशा गिरी को बेस्ट टीचर अवार्ड प्राप्त हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक सिंह को बेस्ट प्रिंसिपल अवार्ड की उपाधि से सम्मानित किया गया ।वही कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल को गोल्ड अवार्ड से नवाजा गया। विद्यालय प्रबंधक प्रमोद सिंह एवं श्रीमती रीता सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और अपने सम्बोधन में कहे कि क्षेत्र के लोगों के आशीर्वाद एवं शिक्षकों के कठिन परिश्रम के बदौलत विद्यालय नित निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। कहा कि मेरा प्रयास रहता है कि कोलंबस स्कूल से शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चे सफलता की बुलंदियों को स्पर्श करे।               

  रिपोर्ट पिन्टू सिंह

No comments