चालक की सूझबूझ से टला रेल हादसा
रसड़ा (बलिया)। रविवार को छपरा सूरत एक्सप्रेस पूर्व निर्धारित समय के अनुसार रसड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंची मगर तीन घंटे तक रसड़ा रेलवे स्टेशन पर खड़ी रहीं। कारण दोपहर में इंदारा फेफना रेल प्रखण्ड अन्तर्गत रतनपुरा रेलवे स्टेशन के समीप मऊ से आ रही साबरमती डाउन एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक ब्रेक में तकनीक खराबी आने कारण यह ट्रेन रतनपुरा रेलवे क्रासिंग के समीप खड़ी हों गई। काफी देर चालक ने प्रयास किया मगर ठीक नहीं होने पर चालक ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए किसी तरह ट्रेन खड़ी कर कंट्रोल को जानकारी दी। जिससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया। तीन घंटे तक ट्रेन रुकने पर रसड़ा रेलवे स्टेशन अधीक्षक सुरेन्द्र राम से दूरभाष पर सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि छपरा सूरत एक्सप्रेस को कंट्रोल के सूचना पर छपरा सूरत एक्सप्रेस खड़ी है तीन घंटे से बाद में मऊ जनपद से दूसरा इंजन जोड़कर दोपहर तीन बजे डाउन साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के आने के बाद छपरा सूरत एक्सप्रेस को रवाना किया गया तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली।
रिपोर्ट पिन्टू सिंह
No comments