Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्रधान की करतूत की दुकानदारों ने एसडीएम से की शिकायत




सहतवार ( बलिया)। सहतवार-रेवती मुख्य मार्ग (लक्ष्मीजी की मन्दिर) से स्टैण्ड  होते हुए नगर पंचायत सहतवार को जाने वाला मुख्य मार्ग  इन दिनों स्थानीय दुकानदारों के लिए रोटी का संकट खड़ा कर रहा है। हुआ यूँ कि  कुछ दिन पूर्व नाली सफाई के नाम पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा जेसीबी मशीन से रोड के दोनों तरफ गढ्ढा खुदवा दिया गया, इसी दरम्यान लगातार एक सप्ताह हुई बरसात से गड्ढे में भारी जलजमाव हो गया। जिससे वहाँ के दुकानदारों के समक्ष रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। इससे क्षुब्ध दुकानदारों ने ने एसडीएम बाँसडीह व मुख्यमन्त्री को प्रार्थना पत्र देकर तत्काल रोड से पानी निकासी की व्यवस्था व रोड के दोनों किनारे बने गढ्ढे से जल्द से जल्द निजात दिलाने की गुहार लगायी है।
दुकानदार विजय कुमार गुप्त उर्फ बन्टी, आलोक रंजन सिंह, रामा शंकर प्रसाद, जवाहरलाल गुप्ता, गामा प्रसाद, सुग्रीव वर्मा समेत अन्य दुकानदारों ने आरोप लगाया है कि 10 जुलाई को ग्राम सभा बलेऊर के प्रधान प्रतिनिधि बब्लू सिंह राजनीतिक द्वेषवश बिना सूचना दिये रोड पर लगे पानी की निकासी की व्यवस्था करने की बजाय जेसीबी मशीन से रोड के दोनों तरफ नाली सफाई के नाम पर गहरा गढ्ढा खुदवा दिये।  जिससे स्ट्रीट लाईट बन्द हो गयी है। स्टेट बैक का लिंक फेल हो गया है। नतीजतन बैंक में कोई कार्य नहीं हो रहा है। गढ्ढे के चलते इस रोड से आवागमन् पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। जिससे दुकानदारों के समक्ष भूखमरी की समस्या खड़ी हो गयी है।


रिपोर्ट श्रीकांत चौबे

No comments