Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

टूटी माइनर, सैकड़ों एकड धान की फसल जलमग्न

रतसर (बलिया)। गड़वार विकास खण्ड के जनऊपुर गांव के सामने बुद्धवार को रतसर - सुखपुरा नहर माइनर के टूट जाने से सैकड़ों एकड़ धान की फसल डूब गई है। इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा विभाग को देने के बावजूद कोई जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों के मुताबिक रजवाहा के टूट जाने से पानी की धारा बहने लगी। इसकी जानकारी खेत की तरफ गए किसानों को हुई तो वह बांधने का प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली। धीरे-धीरे तीन मीटर से अधिक चौड़ाई में रजवाहा के टूट जाने से पानी सीधे खेतों में जाने लगा। शाम तक आस-पास सैकड़ों एकड़ फसलें जलमग्न हो गई। गांव के किसान करीमन राम, सुनील कुमार, मुन्नीनाथ का कहना है कि अभी बीते सप्ताह ही धान की रोपाई कराई गई है। पौधे छोटे-छोटे है, डूब जाने से फसल बर्बाद हो जाएगी। नहर विभाग के लापरवाही से किसान आक्रोशित है। बताते चले कि विगत वर्ष भी इसी जगह से नहर टूट जाने के कारण सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो गई थी।


रिपोर्ट धनेश पाण्डेय

No comments