Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सड़क पर उतरी आशा संगिनी, सीएम को प्रेषित किया ज्ञापन


बलिया। आशा कर्मचारी यूनियन उत्तर प्रदेश के जिला संयोजक शशी सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत आशाओं एवं आशा वर्करों ने 16 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रेषित किया। मांग पत्र में आशाओं की बढ़ाई गई प्रोत्साहन राशि 750 का भुगतान मार्च से किया जाए राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन नियुक्त अन्य कर्मचारियों आंध्र प्रदेश की भाषा आशा वर्करों और आशा कर्मियों को नियमित कर्मचारी घोषित करते हुए मानदेय के रूप में ₹१८हजार प्रति माह दिये जाने, आशा उषा पर करो एवं शासन बनियों को राज्य कर्मी घोषित करते हुए पेंशन रुपया 3000 प्रतिमा फंड मातृत्व अवकाश आदि सुविधा प्रदान किया है, स्वास्थ्य विभाग के एनएमके प्रशिक्षण भर्ती में आशाओं ओशो और आशा संगिनीयों को आयु सीमा में छोड़ दी जाए, राज्य कर्मचारियों की तरह आशा संगिनियों सचान के परिजनों को प्रदेश के सभी चिकित्सालय में जांच की सुविधा नि: शुल्क उपलब्ध कराई जाए, आदि सहित१५सूत्री मांग पत्र सौपा । इस अवसर पर शशी सिंह ,रिंकू सिंह ,सुमन राय , अर्चना पूनम, इंदु, नीलम, अजीत , रघुवंश , प्रमोद , नरेंद्र , मोना , कुसुम आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट मुशीर जैदी

No comments