Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रैली निकाल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जगाई अलख





मनियर, बलिया ।प्रज्ञा पब्लिक स्कूल घाटमपुर मनियर के स्कूल के बच्चों द्वारा बुधवार को बेटी बचाओ बेटी पढा़ओ अभियान के तहत रैली निकाली गई उक्त रैली को थानाध्यक्ष मनियर सुभाष चंद्र यादव व खण्ड शिक्षा अधिकारी मनियर धर्मेंद्र कुमार ने फिता काटकर कर व हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। थानाध्यक्ष मनियर ने कहा कि भ्रूण हत्या करना सबसे बड़ा अपराध व पाप है भ्रूण हत्या करने वाले को ईश्वर कभी भी माफ नहीं करता। बेटा बेटी मे कोई भेद भाव नहीं होना चाहिए। 
सबका अधिकार बराबर है। वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि लडकों की अपेक्षा लडकियां किसी भी मायने में कम नहीं उनका बराबर का अधिकार है अभी हाल ही लडकियां चन्द्रमा पर पहुंच कर डंका बजाया है। लड़का लड़की में कभी भेद भाव नहीं करना चाहिए हर बच्चो को शिक्षा जरूरी है। उक्त रैली स्कूल से चलकर मनियर बस स्टैंड चान्दूपाकड़, परशुराम स्थान देवापुर होते हुए मानिकपुर ढाला से वापस हो कर पुनः स्कुल पर पहुंची। बच्चों ने तख्तीयो पर लिखे स्लोगन माँ नहीं तो बेटी नहीं बेटी नही तो बेटा नही, बेटी नहीं बचाओगे तो बहु कहां से लाओगे, बेटी को अधिकार दो बेटे जैसा प्यार दो, हम सब ने यह ठाना है बेटी को बचाना है। आदि नारों के साथ बच्चों ने  पूरा मनियर में भ्रमण कर संदेश दिया उनके नारों से पूरा गावं गूंजता रहा।

 इस दौरान स्कूल के प्रबन्धक पराशरमुनि पाल व प्रधानाचार्यमनियर बलिया ।प्रज्ञा पब्लिक स्कूल घाटमपुर मनियर के स्कूल के बच्चों द्वारा बुधवार को बेटी बचाओ बेटी पढा़ओ अभियान के तहत रैली निकाली गई। रैली को थानाध्यक्ष मनियर सुभाष चंद्र यादव व खण्ड शिक्षा अधिकारी मनियर धर्मेंद्र कुमार ने फीता काटकर कर व हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। थानाध्यक्ष मनियर ने कहा कि भ्रूण हत्या करना सबसे बड़ा अपराध व पाप है भ्रूण हत्या करने वाले को ईश्वर कभी भी माफ नहीं करता।बेटा बेटी मे कोई भेद भाव नहीं होना चाहिए। सबका अधिकार बराबर है। वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि लडकों की अपेक्षा लडकियां किसी भी मायने में कम नहीं उनका बराबर का अधिकार है अभी हाल ही लडकियां चांद पर पहुंच कर डंका बजाया है। लड़का लड़की में कभी भेद भाव नहीं करना चाहिए हर बच्चो को शिक्षा जरूरी है। 
उक्त रैली स्कूल से चलकर मनियर बस स्टैंड चान्दूपाकड़, परशुराम स्थान देवापुर होते हुए मानिकपुर ढाला से वापस हो कर पुनः स्कुल पर पहुंची। बच्चों ने तख्तीयो पर लिखे स्लोगन माँ नहीं तो बेटी नहीं बेटी नही तो बेटा नही, बेटी नहीं बचाओगे तो बहु कहां से लाओगे, बेटी को अधिकार दो बेटे जैसा प्यार दो, हम सब ने यह ठाना है बेटी को बचाना है। आदि नारों के साथ बच्चों ने  पूरा मनियर में भ्रमण कर संदेश दिया उनके नारों से पूरा गावं गूंजता रहा। इस दौरान स्कूल के प्रबन्धक पराशरमुनि पाल व प्रधानाचार्य अगस्त मुनी पाल ने स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर संदीप यादव, अमित कुमार, राहुल यादव, दिपक कुमार, जितेन्दर, शुभम, पियूष, इन्दु मिश्रा, रूची कला, निलम, सुनिता, श्वेता सहित आदि लोग मौजूद रहे। ने स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर संदीप यादव, अमित कुमार, राहुल यादव, दिपक कुमार, जितेन्दर, शुभम, पियूष, इन्दु मिश्रा, रूची कला, निलम, सुनिता, श्वेता सहित आदि लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट राम मिलन तिवारी

No comments