बिटिया के हाथ पीले करने को बेवा ने लिखा डीएम को मार्मिक पत्र
रसड़ा(बलिया)। स्वर्गीय मन्नाम अंसारी नामक दर्जी की विधवा सलेहा खातून निवासी ग्राम सभा सरया विकासखंड गड़वार ने जिलाधिकारी को भेजे गए अपने मार्मिक प्रार्थना पत्र में आर्थिक सहायता की मांग की है ताकि उसकी बेटी की शादी हो और उसके परिवार का भरण पोषण हो सके। विधवा सालेहा अपने आवेदन पत्र में बताया है कि उसके पति स्वर्गीय मन्नान नामक दर्जी की दुकान बलेजी थाना फेफना चट्टी पर स्थित है जहां गत 13 मई को प्रातः कपड़े पर प्रेस करते समय करंट लग जाने के कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी। जिसके बाद से पूरा परिवार भुखमरी का शिकार हो गया है और बड़ी बेटी की शादी मेरे स्वर्गीय पति द्वारा तय की गई थी जिसके लिए वर पक्ष के लोग शादी जल्द करने के लिए तैयार हैं हमारी आर्थिक स्थिति इतनी जर्जर है की 2 जून की रोटी का जुगाड़ मुश्किल हो रहा है ऐसे में यदि विधवा को आप की ओर से कुछ आर्थिक सहायता दिलाये जान हेतु निर्देशित करने की कृपा करें ।मेरी बेटी के हाथ पीले हो सके।
रिपोर्ट पिन्टू सिंह
No comments