Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

संपूर्ण समाधान दिवस पर 18 वादों का हुआ निस्तारण


सिकंदरपुर,बलिया। संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सिकंदरपुर के सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में दूर-दराज से आए शिकायतकर्ता विभिन्न प्रकार के प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। जिसमें 164 आवेदन पत्र आये जिसमे 18 का मौके पर निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में फूलमती देवी पत्नी सरल गौड़ ग्राम-भुडाडीह, पोस्ट-हयौज, थाना खेजुरी इनका जमीनी विवाद, चंद्रावती देवी पुत्री दीपक चौहान ग्राम सहरोजा, पोस्ट-वीरपुर, थाना-पकड़ी में दबंगई से दीवार जोड़कर भूमि को कब्जा करना चाहते हैं। 
धर्मा चंद्र पु0 स्व0 मालिक चंद्र ग्राम चंदायर विकासखंड मनियर में जिसमें इंदिरा आवास, राम मनोहर लोहिया आवास, प्रधानमंत्री आवास में अपात्र व्यक्तियों को आवास दिया जा रहा है और तीनों आवासों में धांधली हो रही है। हृदय नारायण सिंह ग्राम हरिपुर पोस्ट गोसाईपुर में जल निगम के द्वारा टंकी का निर्माण करने एवं गांव में पानी की व्यवस्था करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया है। सुनील पुत्र अनंत राम ग्राम पोस्ट करमौता इसमें ग्राम पंचायत करमौता हरिजन बस्ती में सरकारी नाली खड़ंजा में पानी निकालने के संबंध में आवेदन पत्र प्रस्तुत किया।
 इसी प्रकार से राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास एवं ज्यादे से ज्यादे भूमि विवाद से सम्बंधित मामले आये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ, मुख्य चिकित्सधिकारी, परियोजना निदेशक, उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर राजेश कुमार यादव, थानाध्यक्ष नगरा सभाजीत यादव, अवर अभियंता मिथिलेश कुमार गौंड, खंड शिक्षा अधिकारी नवानगर सुरेंद्र नाथ तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुभाष गुप्ता, वन विभाग क्षेत्राधिकारी ए0पी0 सिंह, खण्ड विकास अधिकारी नवानगर पी0एन0 त्रिपाठी, इंस्पेक्टर शमर बहादुर सिंह, सहित स्थानीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

घाघरा की कटान का डीएम ने लिया जायजा


सिकंदरपुर, बलिया। जिलाधिकारी भवानी सिंह खगरौत के साथ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद घाघरा नदी के किनारे स्थित रिंग बंधे का निरीक्षण किया साथ ही कठौड़ा स्थित जंगली बाबा धाम पर घाघरा की लहरों से हो रहे कटान का भी निरीक्षण कर चिंता जताते हुए विभाग को तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश दिया। कहा कि इतने बड़े पौराणिक स्थल को बचाने के लिए जल्द ही यंहा ठोकर का इंतजाम किया जाएगा साथ ही घाघरा की लहरों से इस मंदिर को नुकसान नही होने दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने मंदिर के भौगोलिक व पौराणिक स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त किया।


By-SK Sharma

No comments