Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रोड साइनेज से 'एक्सीडेंट' रोकेगी सरकार



# डिप्टी सीएम ने जारी किया फरमान


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में यातायात व्यवस्था को सरल व सुगम बनाने तथा दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु विभागीय मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल दिशा निर्देशन में प्रभावी व ठोस इंतजाम किए जा रहे हैं। इस दिशा में रोड सेफ्टी मैनेजमेंट के तहत कई तरह की व्यवस्थाये की जा रही हैं, जिसमें सुरक्षित मार्गों के निर्माण पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षित मार्गों के निर्माण एवं दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से लोक निर्माण विभाग द्वारा रोड साइनेज एवं रोड मार्किंग, विभागीय इंजीनियर्स  को  रोड सेफ्टी प्रशिक्षण, आगणन में रोड सेफ्टी का प्राविधान, निर्माणाधीन विभिन्न मार्गों का रोड सेफ्टी ऑडिट और अनुरक्षणाधीन मार्गों का रोड सेफ्टी ऑडिट आदि कार्य किए जा रहे हैं। प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य  से लोक निर्माण विभाग ने महत्वपूर्ण मार्गों पर साइन बोर्ड लगाने की स्वीकृतियां निर्गत की है, जिसके अंतर्गत मार्गों पर साइन बोर्ड (दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र,  तीव्र मोड़,  गति सीमा, स्कूल / आबादी इत्यादि सूचक तथा चौराहों )लगाने की कार्रवाई की जा रही है ।रोड साइनेज, रोड मार्किंग  आदि कार्यों के लिए 125 करोड़ की धनराशि स्वीकृति निर्गत की जा चुकी है ।                                   
लोक निर्माण विभाग ने रोड सेफ्टी के लिए इस वित्तीय वर्ष में 144 इंजीनियर्स को सी0 आर0 आर 0आई 0नई दिल्ली एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित ए0आई0टी0डी 0में प्रशिक्षण दिलाया गया है। लखनऊ शहर में निर्माणाधीन इंदिरा कैनाल (6लेन मार्ग )एवं कुकरेल बंधे(6 लेन मार्ग) पर निर्माण एवं मार्ग को यातायात हेतु खुलने से पूर्व रोड सेफ्टी करने के लिए सीआरआरआई नई दिल्ली को नामित किया गया। रोड सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट प्राप्त मार्गों में आवश्यक सुधार किया जा रहा है ।प्रदेश के 32 प्रमुख मार्गों एवं 12 ग्रामीण मार्ग के कुल 2 हजार किलोमीटर एवं लोक निर्माण विभाग के मार्गों पर चिन्हित 417 ब्लैक स्पाट का आडिट कराने के लिए सी0आर0आर0आई0 नई दिल्ली को नामित किया गया है। वर्ष 2018 में चिन्हित  ब्लैक स्पाट का  स्थलीय सत्यापन  प्रगति में है। विभागीय मार्गों पर स्थित समस्त  ब्लैक स्पाट का रोड सेफ्टी ऑडिट कराया जाएगा। मुख्यालय पर आगणनो/ डी0पी0आर0 की चैकिंग के समय रोड सेफ्टी ऑडिट हेतु निर्धारित समिति द्वारा प्रस्तावित आगमन मे  रोड सेफ्टी के प्राविधान को चेक किया जाता है।

No comments