Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पुलिसिया निगाहबानी में निकला ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस



# अखाड़ेदारों के करतब ने मोहा मन


# शिव परिवार की झांकी रही आकर्षण का केंद्र


रेवती (बलिया)। नागपंचमी के अवसर पर महाबीरी झंडा का ऐतिहासिक जुलुस गाजा बाजा व पुलिस, पीएससी की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपने निर्धारित स्थान उत्तर टोला महाबीर स्थान से दोपहर साढ़े तीन बजे से प्रारंभ हुआ। जुलुस में शामिल विभिन्न  अखाड़ों के अखाड़ेदारों ने जगह-जगह अपने कला कौशल व शारीरिक शौष्टव का प्रदर्शन किया। सभी अखाड़ों में अलग-अलग झांकी सजी थी। अखाड़ा नं0- तीन में बजरंगबली तथा अखाड़ा नं0- चार में वृदावन से आयें कलाकारों के शिव पार्वती की झांकी आकर्षण का केंद्र रहीं। जुलुस अपने निर्धारित परिक्रमा मार्ग से उत्तर टोला पुल पर, बीचलागढ, रामलीला मैदान, दखिन टोला, मौनी बाबा के स्थान, पावर हाउस, जूनियर हाई स्कूल, बस स्टैंड, थाना, बाजार के रास्ते परिक्रमा करते हुए प्रस्थान किया। जुलुस में अखाड़ा नं0- एक के अखाडादार जनार्दन चौधरी, तीन के भोला ओझा, मुकेश कसेरा, लुटन चूड़ीहार, नीरज शाह, चार के सत्यदेव तुरहा, कौशल तुरहा, संजीव कुमार सहित नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय, भाजपा नेता ओंकारनाथ ओझा, विजबहादुर उपध्याय, सपा के पप्पू पांडेय आदि शामिल रहे। शान्ति व सुरक्षा के लिए इस्पेक्टर रेवती शिव मंगल, एसआई परमानंद त्रिपाठी, सदानंद यादव, दोकटी, दुबहड, सहतवार, सुखपुरा, एलआईओ सहित दस थानों के इस्पेक्टर, एक कंपनी पीएससी, फायर बिग्रेड, व्रज वाहन शामिल रहें। एसडीएम बांसडीह अन्नपूर्णा गर्ग, सीओ बैरिया उमेश यादव थाना में बैठकर स्थिति पर पल-पल की जानकारी लेते रहे । 

अखाड़ा नंबर दो ने नहीं की शिरकत


रेवती। बाईक व ट्रक की टक्कर में बाईक सवार खुद्दादीन अखाड़ा नं दो रेवती के सदस्य तीन युवकों राजा राजभर, बीरबहादुर साहनी व अमावश राजभर के मौके पर हुई मौत के चलते उनकी शोक में खुद्दादीन अखाड़ा नं दो का अखाड़ा जुलुस में इस बार शामिल नहीं हुआ।

 डीजे के परहेज से लोगों ने राहत की सांस


रेवती। महाबीरी झंडा जुलुस से पूर्व थाना में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में अखाड़ादारों में बनी आपसी सहमती के चलते इस बार जुलुस में डीजे सीमित संख्या में शामिल किया गया। डीजे की जगह लाउडस्पीकर का उपयोग किये जाने से लोगों को कान फोडू व कंपन्न की आवाज से काफी सकून व राहत मिला।


रिपोर्ट अनिल केसरी

No comments