Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चोरी की दो बाइक के साथ छह गिरफ्तार



गड़वार (बलिया)। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्रनाथ  के निर्देश पर अपराध की रोक थाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत चोगड़ा-सिकरियां नहर पर(ग्राम सिकरिया )में गड़वार इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय को शनिवार की भोर मे नहर पर छः बदमाशो को चोरी की दो बाईक व छः तमंचा तथा चौदह नाजायज  जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय को सौंप दिया है ।                  
गड़वार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय शनिवार की भोर में मुखबीर की सूचना पर संदिग्ध वाहनों की तलाशी ले रहे थे कि सिकरियां खूर्द के तरफ से दो मोटर सायकिल आती हुयी दिखी जो पुलिस की गाड़ी को देख रूक गयी व पुलिस के आगे बढ़ने पर पुलिस टीम पर फायर करना चाहा जिस पर  रतसड़ नहर की तरफ गडवार पुलिस ने रतसड चौकी प्रभारी योगेन्द्र सिंह को फोर्स के साथ तैनात कर रखा था। जैसे ही मोटर सायकिल रूकी पुलिस बदमाशों की तरफ बढ़ी, दोनों तरफ़ से बदमाशो को घेर लिया। पुलिस से अपने को घिरता देख उन्होंने आत्म समर्पण कर दिया।गड़वार थाना प्रभारी सभी पकड़े गए अभियुक्तों को थाने लाकर  पूछ ताछ किया जिस पर बदमाशो ने बताया कि लगातार छः दिनो से गढ़मलपुर गांव में स्थित में एक स्वर्ण व्यवसायी के यहां लूट पाट करने के इरादे से जा रहे थे। 
पकड़े गयी सभी युवको के उपर जनपद के विभिन्न थानाओ में लूट व चोरी के मुकदमे दर्ज है।ये अभी कुछ ही दिन पहले जेल से जमानत पर बाहर आये है।पकड़े गये बदमाशो के पास से छः तमंचा व एक अपाची मोटर सायकिल व हंक मोटरसाइकिल बरामद हुई व 14 जिंदा नाजायज कारतूस भी बरामद हुये।पकडे गये अभियुक्तो में प्रदीप कुमार भारती उर्फ गोलू निवासी ग्राम पहेसर थाना पकडी,सुधीर राजभर निवासी ग्राम फेफना थाना फेफना,मुन्ना मल्लाह निवासी ग्राम ताजपुर फुलवरिया माझी थाना छपरा,प्रेम उर्फ विकास यादव निवासी ग्राम- सिसवन थाना सिवान बिहार,सोनू यादव उर्फ अरूण यादव निवासी दत्तहा थाना रेवती जिला बलिया ,अविनाश यादव निवासी सागरपाली को गिरफ्तार कर संबंधित धारा के तहत मुकदमा संख्या 105/19 से 112/19 आईपीसी-की धारा 307,41,411,414 व 325आर्मस एक्ट के मुकदमा दर्ज किया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में गडवार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय,रतसर चौकी इंचार्ज योगेन्द्र सिंह,हेड कांस्टेबल सुशील सिंह,का०अवधेश सिंह,का०अश्वनी यादव,का०विनय यादव रहे।

 रिपोर्ट   प्रशांत कुमार अंबुज

No comments