Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चेयरमैन की मनमानी से विकास की बजाय हो रहा विनाश



चितबड़ागांव  ( बलिया )। नगर पंचायत स्थित रामशाला चबूतरे पर वृहस्पतिवार की देर शाम युवा समाजसेवी अंजनी कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें कस्बा सहित आसपास के इलाके के मजदूर, किसान, व्यापारियों को समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया।  सभा को संबोधित करते हुए अंजनी कुमार उपाध्याय ने कहा कि नगर पंचायत में विकास कम विनाश ज्यादा हो रहा है। साथ ही नगर पंचायत के कुल  15 सभासदों तथा चेयरमैन के बीच भारत-पाक मैच की तरह गोरिल्ला युद्ध छिड़ गई है । श्री उपाध्याय ने कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष केशरीनन्दन त्रिपाठी द्वारा चौदह करोड़ की लागत से होने वाली विकास कार्य के लिए प्रस्ताव पास करवाने के साथ ही उल्टे- सीधे कार्यों के लिए छेड़छाड़ किए जाने से विरोध उत्पन्न हो गया है जिससे विकास के जगह विनाश हो रहा है जिससे नगर पंचायत की समस्त जनता आहत हो गए हैं । 
बताया कि कस्बा के ही पटेल नगर तथा मानपुर हरिजन बस्ती में असमाजिक तत्वों द्वारा बारिश के पानी को रोक दिया गया है जिससे दोनों बस्तियों में जल-जमाव हो जाने से भयंकर रोग होने की संभावना हो गई है । कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो धरना-प्रदर्शन, चक्काजाम, आमरण अनशन शुरू हो जाएगा जिसका जिम्मेदार खुद जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन होगा। वक्ताओं में गोविंद कुमार, कलीम राइन, असगर पहलवान सहित दर्जनों वक्ताओं ने अपना-अपना विचार रखा। इस अवसर पर विक्रम विशाल यादव, धर्मेन्द्र साहनी, सीताराम चौरसिया, धर्मेन्द्र दूबे, चुन्नू दूबे , प्रवीण वर्मा, कैलाश तिवारी, राजू सिंह, टुनटुन पाण्डेय, अशोक सिंह, बब्बन वर्मा, विपिन बिहारी लहरी, गोविंद राम, प्रभुनाथ राम तथा प्रभुनाथ सिंह आदि लोग मौजूद रहे । अध्यक्षता उदय शंकर वर्मा तथा संचालन शिब्बू सिंह ने किया ।  


रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी

No comments